Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

OLA की ओर से S1 स्‍कूटर पर दिया गया ऑफर,आइए जानते हैं

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता OLA की ओर से भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Festive Season के शुरू होते ही BoSS स्‍कीम को ऑफर किया गया है। इसमें किस तरह का फायदा उठाया जा सकता है। कंपनी की ओर से किस कीमत पर स्‍कूटर को ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : ‘देवरा’ मूवी रिव्यू: Highlights और Lowlights – Pratidin Rajdhani

शुरू हुई BoSS सेल
ओला की ओर से BoSS नाम के ऑफर को दिया गया है। इसे Biggest OLA Season Sale के तौर पर शुरू किया गया है। जिसमें कंपनी बेहद कम कीमत पर अपने स्‍कूटर को ऑफर कर रही है। इसके साथ ही कई और ऑफर्स को भी दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bank Holiday List in October 2024: अक्टूबर में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

किस कीमत पर ऑफर किया स्‍कूटर
कंपनी ने सिर्फ 49999 रुपये की कीमत पर OLA S1 को ऑफर किया है। यह ऑफर OLA S1X के 2 kWh वेरिएंट पर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि यह ऑफर सीमित स्‍टॉक पर ही दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : लर्निंग रूट्स ने लॉन्च किया एआई कॉलेज फाइंडर – कॉलेज चयन का भविष्य

होगी ज्‍यादा बचत
49999 रुपये में स्‍कूटर ऑफर करने के अलावा कंपनी की ओर से BoSS के तहत S1 2kWh पर 25 हजार रुपये की छूट के साथ ही बाकी S1 पोर्टफोलियो के स्‍कूटर को खरीदने पर 15 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। एक्‍सचेंज बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये, छह हजार रुपये की कीमत के 140 से ज्‍यादा मूव ओएस फीचर्स, सात हजार रुपये तक की आठ साल की बैटरी वारंटी, तीन हजार रुपये तक के हाइपर चार्जिंग क्रेडिट को भी दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत में विवाह के लिए उपयुक्त सबसे सुंदर मंदिर – Pratidin Rajdhani

आया रेफरल प्रोग्राम
ओला की ओर से रेफरल प्रोग्राम को भी लाया गया है। जिसके तहत हर एक रेफरल पर तीन हजार रुपये की छूट दी जाएगी और रेफरी को दो हजार रुपये का डिस्‍काउंट भी मिल सकता है। टॉप 100 रेफरर्स को 1111111 रुपये तक के पुरस्‍कार दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी की ओर से एक्‍सेसरीज पर भी अतिरिक्‍त ऑफर दिए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : जाने गिलोय के अचूक फायदे – Pratidin Rajdhani    

Ola S1x 2 kWh की रेंज और फीचर्स
ओला की ओर से सबसे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर S1x को ऑफर किया जाता है। इसके सबसे सस्‍ते वेरिएंट में 2kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। जिसे फुल चार्ज के बाद ईको मोड पर 84 किलोमीटर और नॉर्मल मोड पर 71 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 2.7 kW की क्षमता की मोटर मिलती है जिससे आठ पीएस की पावर मिलती है और इसकी टॉप स्‍पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें 4.3 इंच एलसीडी इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइट्स, ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स ड्राइविंग मोड्स, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, 34 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 12 इंच के पहियों को दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Porsche 911 Turbo 50 ईयर स्पेशल एडिशन हुई लॉन्च

बिक्री में आई गिरावट
बीते महीने के दौरान ओला की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इसका सबसे बड़ा कारण आफ्टर सेल सर्विस में ग्राहकों को परेशानी का होना है। कई ग्राहकों की ओर से पिछले कुछ समय में अपनी शिकायत को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में कौन सी दिशा में मंदिर होना चाहिए Stranger Things Fans के लिए खुशखबरी Stranger Things-5 अगर ये काम न करें तो आपका Ac हो सकता ख़राब कौन से हैं सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस