Join us?

अपराध
Trending

चरित्र शंका में पत्नी पर जानलेवा हमला, आराेपी गिरफ्तार

रायगढ़ । थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदमडोढ़ी (मुडाटिकरा) में चर‍ित्र शंका में पत‍ि ने अपनी पत्‍नी पर चाकू से जानलेवा हमला क‍िया, पड़ोस‍ियों ने तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। पुल‍िस ने मर्ग कायम करते हुए आरोप‍ित पत‍ि को ग‍िरफ्तार कर आज सोमवार को न्‍याय‍िक र‍िमांड पर जेल भेज द‍िया है।

ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी चेयरमैन बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं जय शाह

ये खबर भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर के ब्यूटी सीक्रेट्स – Pratidinrajdhani.in

पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रव‍िवार 25 अगस्त की सुबह पति-पत्नी के बीच गंभीर मारपीट हुई । घटना में संजय लकड़ा ने अपनी पत्नी मरियम लकड़ा (28 साल) पर चरित्र शंका के चलते सब्जी काटने वाले चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना के समय मरियम ने बचाव के लिए तालाब में छलांग लगा दी। आस-पड़ोस के लोग आये तो बाहर निकली और घटना बताई। मरियम ने बताया कि रात्रि अपने पति और चार बच्चों के साथ सोई थी, भोर करीब 04.00 बजे संजय लकड़ा ने चरित्र शंका पर चाकू से पेट पर हमला किया। मरियम को गंभीर हालत में कापू के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर के शासकीय अस्पताल में रि‍फर किया गया है, जहां मरियम का इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : पीएम रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया L – Pratidinrajdhani.in

थाना कापू में आरोपित संजय लकड़ा ग्राम कदमढोढी (मुडाटिकरा) पर  अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा थाना कापू के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपि‍त संजय लकड़ा को फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपि‍त ने गवाहों के सामने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर संजय लकड़ा को आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों के लिए मानसून में पोषण से भरपूर व्यंजन – Pratidinrajdhani.in

टीआई नारायण सिंह ने बताया कि एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपि‍त को हिरासत में लेकर सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए हैं। अहिता अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी सेहत में सुधार होने की जानकारी मिली है। आरोपि‍त को आज रिमांड पर भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें : काम के दौरान तनाव कम करने के लिए योगासन – Pratidinrajdhani.in

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button