
लोकसभा सांसद खेल महोत्सव : पंजीयन के लिए नागरिकों से अपील
आज रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7
रायपुर :- आज रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7 कार्यालय में जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा की अध्यक्षता एमआईसी सदस्य श्री भोलाराम साहू, श्री दीपक जायसवाल, पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर सहित जोन 7 कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, और जोन 7 क्षेत्र के शासकीय व निजी स्कूलो के प्राचार्यों एवं पीटीआई खेल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक रखकर 15 से 19 नवंबर 2025 तक रायपुर में आयोजित होने जा रहे रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन में अधिक से अधिक नागरिको को जागरूक बनाकर भाग लेने प्रोत्साहित करने की अपील की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह भी पढ़े :- पक्के घर की पहली दिवाली, दुलारी बाई ने कहा अब जीवन हुआ रोशन – Pratidin Rajdhani
बैठक में सभी पार्षदो से अपील की गई कि वार्डो में नागरिको को जानकारी देकर जागरूक बनाकर आयोजन के स्टीकर में दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन करवाकर महोत्सव का फार्म भरकर इसमे भाग लेने अधिक से अधिक नागरिको को प्रोत्साहित करे। इससे रायपुर नगर निगम क्षेत्र में आमजनों के मध्य खेलो के प्रति सकारात्मक वातावरण कायम हो। निर्देश दिये गये कि सभी 7 वाडों में सार्वजनिक स्थानो, उद्यानो, वाचनालयो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, देवालयो में रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की अधिक से अधिक नागरिको को जानकारी देकर जागरूक बनाने स्टीकर अधिक से अधिक संख्या में लगवाने का अभियान पूर्वक कार्य किया जाये। रायपुर। लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में 13 विभिन्न विधाओं के खेल की स्पर्धाए रखी जायेगी एवं रायपुर नगर निगम में 10 जोन बिरगाव नगर निगम में 2 जोन और माना कैम्प नगर पंचायत में 1 जोन बनाकर महोत्सव में भाग लेने तेजी के साथ नागरिको का पंजीयन क्यूआर कोड के माध्यम से उन्हे जागरूक बनाकर किया जा रहा है।

