
मर्सिडीज-मेबैक SL 680 नए फीचर्स के साथ आई
नई दिल्ली। मर्सिडीज ने मेबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज को पेश किया है, जो SL रोडस्टर का और भी बेहतरीन वेरिएंट है। इसे लेकर मर्सिडीज का कहना है कि यह SL मोनोग्राम सीरीज में आने वाली मेबैक के इतिहास की सबसे स्पोर्टी कार है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ नया दिया गया है और यह किन नए फीचर्स के साथ आती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : आधार कार्ड नंबर के लिए ये चीज नहीं होगी जरूरी, बिना आईडी होगी वेरिफाई
मर्सिडीज-मेबैक SL 680 क्या दिया गया है नया
इसमें थिन वर्टिकल स्लैट्स के साथ मेबैक ग्रिल दिया गया है, जो इलुमिनेटेड है। इसके आगे के बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है और SL रोडस्टर पर बहुत सारे क्रोम एंबेल्लिशमेंट मिलते हैं। मेबैक SL 680 को एक दो-टोन फिनिश के साथ गार्नेट रेड मेटैलिक और ओपलाइट व्हाइट मैग्नो दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : मनचाहे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे ग्राहक Updated Classic 350
कार के हुड और सॉफ्ट रूफ दोनों पर मेबैक लोगो दिया गया है, जिसे हाथ से बनाया गया है। कार के अंदर की तरफ टैन्ड, क्रिस्टल व्हाइट नप्पा लेदर और चमचमाते सिल्वर क्रोम में ट्रिम पार्ट्स दिए गए हैं। इसकी सीटें मेबैक साइन के साथ एयरोडायनेमिक रूप से डिजाइन किए गए स्कूप से सजाए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : भारत के 7 शहर, जहाँ आपको स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करना चाहिए
मर्सिडीज-मेबैक SL 680 में कैसा दिया गया है पावरट्रेन
मेबैक SL 680 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 585hp की पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो मर्सिडीज के 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए इसके सभी पहियों को पावर देता है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
ये खबर भी पढ़ें : पोलैंड के विश्वविद्यालय जहां आप पढ़ना चाहेंगे – Pratidin Rajdhani
कितनी है मर्सिडीज-मेबैक SL 680 कीमत
मर्सिडीज ने अभी तक मेबैक SL 680 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। हमें उम्मीद है कि यह मर्सिडीज-AMG SL 55 से ज्यादा महंगी रहने वाली है। जिसकी भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 2.44 करोड़ रुपये है। अभी तक कंपनी की तरफ से यह कम्फर्म नही किया गया है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। वहीं, इसकी यूरोप में डिलीवरी 2025 में शुरू होगी, उसके बाद दूसरे मार्केट में होगी।
ये खबर भी पढ़ें : शिव भक्ति में डूबी अनन्या पांडे, सावन के चौथे सोमवार पर की पूजा

