छत्तीसगढ़

रायपुर से पुरी के लिए रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को विधायक ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर से पुरी के लिए रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को विधायक ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से रायपुर से पुरी के लिए अनारक्षित रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन के प्रथम फेरे का परिचालन किया गया माननीय विधायक रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर अनारक्षित रथ यात्रा स्पेशल को रवाना किया।

ये खबर भी पढ़ें : ऑपरेशन निजात : रायपुर पुलिस ने 3 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन और विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा के साक्षी बनने के लिए पुरी जा रहे यात्रियों की मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना से बेहतर भविष्य की बंधने लगी आस

अनारक्षित रथ यात्रा स्पेशल का किराया रायपुर से पुरी तक मात्र 125 रूपये है, इस ट्रेन में कोई भी यात्री टिकट लेकर ट्रेन के किसी भी कोच में बैठ सकता है। इस ट्रेन की सुविधा मिलने से रथ यात्रा के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने में सहायता मिलेगी एवं श्री जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती ने खुद को सुष्मिता सेन से बड़ी गोल्ड डिगर बताया

अब यह गाड़ी रायपुर से 08383 नंबर के साथ दिनांक 14 जुलाई 2024 को प्रातः 06.00 बजे रवाना होकर रात्रि 23.00 पुरी पहुंचेगी । इसी प्रकार पुरी से 08384 नंबर के साथ दिनांक 08 एवं 16 जुलाई 2024 को मध्य रात्रि 02.45 बजे रवाना होकर 16.00 बजे रायपुर पहुंचेगी । यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी ।

ये खबर भी पढ़ें :Excessive consumption of these things is dangerous, ICMR advises

इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरीयार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड, नरला रोड, लांजीगढ़ रोड, अंबाडोला, मुनिगुडा, बिसम कटक, थेरुबाली, सिंगारपुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु, कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड, अरगुल एवं हरिपुरग्राम व पुरी के मध्य सभी स्टेशनो पर दिये गए हैं ।

ये खबर भी पढ़ें :गर्मी के मौसम में पिएं पाइनएप्पल जूस, मिलेंगे अनेक लाभ

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक इस तेज गर्मी के लिए Feel Free Dresses जो आपके लिए बाने “इस गर्मी, चलो स्पीति,हिमाचल प्रदेश — जहाँ सुकून मिले हर मोड़ पर Motorola Edge 60 Fusion शानदार फ़ोन, रोजमर्रा के लिए परफेक्ट