Join us?

छत्तीसगढ़
Trending

विधायक मूणत ने आंगनबाडी शाला भवन, उद्यान जीर्णोद्धार सहित विभिन्न विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

    महिलाओं की मांग पर पश्चिम विधायक ने सामुदायिक भवन बनाने 10 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की  

 रायपुर । आज रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के तहत रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के बडा भवानी नगर कोटा क्षेत्र में पहुंचकर वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य  श्रीकुमार मेनन, पार्षद  भोलाराम साहू, पूर्व पार्षद ओंअकार बैस,  पुरूषोत्तम देवागन, सामाजिक कार्यकर्ता  प्रीतम ठाकुर, जोन 8 जोन कमिश्नर  ए.के. हालदार, कार्यपालन अभियंता  अभिषेक गुप्ता सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति के मध्य अधोसंरचना मद समग्र शिक्षा मद, सामान्य मद से विभिन्न 6 स्थानों पर 57 लाख रू. की स्वीकृत लागत से नवीन विविध विकास कार्यो का श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ कर नागरिको को शानदार सौगात दी ।

नगर निगम जोन 8 द्वारा वार्ड 20 के तहत क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोटा मंगल भवन के पास सतनामी पारा में आदर्ष आंगनबाडी भवन निर्माण 10 लाख में, बडा भवानी नगर में प्राथमिक शाला भवन का जीर्णोद्धार, शौचालय , पेयजल की व्यवस्था 10 लाख रू. में, शिक्षक कालोनी में उद्यान का जीर्णोद्धार 10 लाख में, बडा भवानी नगर में सुलभ शौचालय के पास सामुदायिक भवन और रंगमंच निर्माण 10 लाख में, स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय के तहत शासकीय प्राथमिक शाला भवानी नगर कोटा में कम्युनिटी शौचालय यूरिनल सहित निर्माण कार्य 5 लाख में एवं छोटा भवानी नगर क्षेत्र में आंगनबाडी निर्माण कार्य 12 लाख रू. की स्वीकृत लागत से शीघ्र करवाने रायपुर पष्चिम विधायक  राजेश मूणत ने पार्षद व एमआईसी सदस्य  श्रीकुमार मेनन , पार्षद  भोलाराम साहू सहित गणमान्यजनों, महिलाओं, आमजनों , नवयुवकों की उपस्थिति में कुल 57 लाख रू. की लागत से नये विकास कार्यो का शुभारंभ किया ।

रायपुर पश्चिम  विधायक  राजेश मूणत ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य क्षेत्र का विकास करने का कार्य होता है। यही संकल्प लेकर वे कार्य कर रहे है। जनभागीदारी से क्षेत्र के विकास में मिलकर कार्य करने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। रायपुर पष्चिम विधायक ने कहा कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को हर माह 1000 रू. छत्तीसगढ शासन द्वारा मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर दिया जा रहा है। सभी पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान उपलब्ध करवाने का कार्य किया जायेगा। मंच से रायपुर पष्चिम विधायक  राजेश मूणत ने महिलाओं की मांग पर सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यो हेतु सामुदायिक भवन वार्ड में रिक्त शासकीय भूमि पर बनाने 10 लाख रू. रायपुर पष्चिम विधायक निधि से देने की घोषणा की ।

वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन ने वार्ड में रिक्त शासकीय भूमियों को सुरक्षित रखने आवष्यक कदम उठाने का सुझाव दिया। ताकि आने वाले समय में सुरक्षित रिक्त शासकीय भूमियों पर सार्वजनिक उपयोग हेतु कार्य किया जाना जनहित में प्रस्तावित किया जा सके।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में कौन सी दिशा में मंदिर होना चाहिए Stranger Things Fans के लिए खुशखबरी Stranger Things-5 अगर ये काम न करें तो आपका Ac हो सकता ख़राब कौन से हैं सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस