RADA
व्यापार
Trending

मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते, लेकिन टीवी और बाइक के बढ़ेंगे दाम

अगर आप मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान या इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! इस बार के बजट में सरकार ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है, जिससे ये प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे। वहीं, कुछ चीजों पर टैक्स बढ़ाया गया है, जिससे उनकी कीमतें बढ़ सकती हैं। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) में बदलाव करने का ऐलान किया। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं, किन चीजों के दाम घटेंगे और किनके बढ़ेंगे।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते

अगर आप नया मोबाइल, हेडफोन या इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने की सोच रहे हैं, तो आपको राहत मिलने वाली है।

  • मोबाइल फोन की बैटरी बनाने में इस्तेमाल होने वाले 28 पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है, जिससे फोन सस्ते हो सकते हैं।
  • हेडफोन, वायर्ड हेडसेट, माइक्रोफोन और यूएसबी केबल जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी कमी आएगी, क्योंकि इनके निर्माण में लगने वाले कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है।
  • ओपन सेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिससे टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतें कम हो सकती हैं।
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बैटरी बनाने के लिए 35 अलग-अलग पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी छूट दी गई है, जिससे EV की कीमतों में कमी आ सकती है।
  • लिथियम-आयन बैटरी, कोबाल्ट पाउडर और 12 अन्य अहम खनिजों पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी गई है, जिससे EV और हाई-टेक प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी और कीमतें भी घटेंगी।
  • चमड़ा उद्योग को भी राहत दी गई है, जिससे लेदर प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते हो सकते हैं।

टीवी और बड़ी इंजन वाली बाइक्स होंगी महंगी

हालांकि, कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी हैं, जिनकी कीमतें बढ़ने वाली हैं।

  • टीवी के फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई है, जिससे टेलीविजन महंगे हो सकते हैं। सरकार चाहती है कि इनका प्रोडक्शन भारत में बढ़े, लेकिन इसका असर ग्राहकों की जेब पर भी पड़ेगा।
  • बुने हुए फैब्रिक पर अब 20% या 115 रुपये प्रति किलो (जो ज्यादा हो) कस्टम ड्यूटी लगेगी, जिससे कपड़ों के दाम बढ़ सकते हैं।
  • 1600cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर अब 40% कस्टम ड्यूटी लगेगी, जो पहले 50% थी। इससे बड़ी इंजन वाली बाइक्स महंगी हो सकती हैं।

अगर आप मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स या EV खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको फायदा होने वाला है। लेकिन अगर आप टीवी, ब्रांडेड कपड़े या बड़ी इंजन वाली बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। इस बार के बजट में सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी सेक्टर को बढ़ावा देने पर फोकस किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स देश में ही बनाए जाएं और आम लोगों को भी फायदा हो।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गंगटोक में घूमने के अनोखे और हटके अंदाज़ इस वैलेंटाइन, प्यार भरे पलों को खास बनाने के रोमांटिक आइडियाज़! इस वैलेंटाइन्स डे, प्यार भरी फ़िल्मों के संग रोमांस का मज़ा लें नई TVS Jupiter CNG : 200KM+ माइलेज, कीमत भी दमदार!