
Honda City Apex Edition में किस तरह की खासियतों को किया गया है ऑफर, जानें डिटेल
नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Mid Size Sedan Car सेगमेंट में Honda City को लाया जाता है। हाल में ही इसका Apex Edition लॉन्च किया गया है। इस एडिशन में किस तरह की खासियतों को दिया जा रहा है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Honda City का Apex Edition हुआ ऑफर
होंडा की ओर से हाल में ही मिड साइज सेडान कार City को Apex Edition के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इस एडिशन में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। जिसके बाद इसे खरीदना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Apex Edition में मिलेंगी ये खासियत
Honda City Apex Edition में कंपनी की ओर से कुछ बदलाव किए हैं। सेडान कार के सिर्फ दो वेरिएंट में ही इस एडिशन को लाया गया है। जिसमें V और VX शामिल हैं। नए एडिशन वाली सिटी में V और VX वाले फीचर्स के साथ ही बेज इंटीरियर, एपेक्स की बैजिंग के साथ सीट कवर्स, प्रीमियम लेदरेट इंस्ट्रूमेंट पैनल, लेदरेट डोर पैडिंग, सात रंगों वाली रिदमिक एंबिएंट लाइट्स, फेंडर और ट्रंक पर एपेक्स की बैजिंग को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एपेक्स की बैजिंग के साथ कुशन दिए जा रहे हैं।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इसमें 1.5 लीटर के इंजन को ही दिया जा रहा है। जिससे इसे 121 पीएस की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कंंपनी के मुताबिक इस इंजन के साथ इसे एक लीटर पेट्रोल में 17.8 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
होंडा की ओर से सिटी के एपेक्स एडिशन को 13.3 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इस एडिशन के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.62 लाख रुपये रखी गई है। सामान्य वेरिएंट्स के मुकाबले इस एडिशन वाली यूनिट की कीमत में 25 हजार रुपये का अंतर रखा गया है।
किनसे है मुकाबला
Honda City को बाजार में Mid Size Sedan Car के तौर पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Skoda Slavia, Volkswagen Virtus, Hyundai Verna और Maruti Ciaz के साथ होता है।
Honda करती है Elevate में Apex Edition को ऑफर
होंडा की ओर से सबसे पहले एलीवेट एसयूवी को एपेक्स एडिशन के साथ लाया गया था। जिसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए थे। इसके बाद अब कंपनी की ओर से सिटी को भी खास एडिशन के साथ लाया गया है।