
Raipur: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के तहत ग्यारह फरवरी को मतदान होगा। इस बार के चुनाव में मतदाता, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईव्हीएम के जरिये एक साथ महापौर-अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। ईव्हीएम के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने आकाशवाणी समाचार से चर्चा में ईव्हीएम से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह से ली गई इस भेंटवार्ता का प्रसारण आकाशवाणी केन्द्र, रायपुर द्वारा कल दस फरवरी को सुबह नौ बजे से किया जाएगा। इसे छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र एक साथ रिले करेंगे।
