
NEET UG Exam 2025: नीट यूजी नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी
नई दिल्ली। देश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के संबंध में बड़ी अपडेट है। साल 2025 में आयोजित होने वाली यह परीक्षा ऑनलाइन होगी या फिर अपने पुराने पैटर्न पर होगी, इस पर जल्द ही फैसला हो सकता है। यह जानकारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है।

उन्होंने कहा है कि, शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहा है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी परीक्षा को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाए या ऑनलाइन। जल्द ही इस संबध में निर्णय आने की उम्मीद है। साथ ही जो भी निर्णय होगा, वह साल 2025 संस्करण में लागू किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
फिलहाल, अभी तक मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया जाता है। इसमें छात्रों को ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होते हैं। साथ ही परीक्षा में कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से ज्यादा कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani
बता दें कि मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन करता है। इसके तहत, एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमबीएसएस कोर्स के लिए कुल 1,08,000 सीटें पर दाखिला दिया जाता है। इन उपलब्ध सीटों में से लगभग 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में हैं और लगभग 52,000 सीटें निजी कॉलेजों के लिए निर्धारित हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा पर उठे सवाल
हालांकि, इसी साल परीक्षा में अनियमतिताओं और गड़बड़ी के चलते नीट यूजी परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था। इसके बाद सरकार की ओर से परीक्षा के संबंध में एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने परीक्षा के संबंध में कई सुझाव दिए थे, जिसमे परीक्षा को जेईई मेन की तरह कई चरणों में आयोजित करने की भी सलाह दी थी।
ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया
इसके अलावा, कई अन्य सुझाव भी दिए गए थे। इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है कि एक बार नीट यूजी परीक्षा पैटर्न सहित अन्य मुद्दों पर फैसला होने के बाद परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, सटीक अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani