टेक-ऑटोमोबाइल

नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

नई दिल्ली। नई Royal Enfield Scram 440 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बाइक में पहले के मुकाबले बड़ा इंजन, नए डिज़ाइन, नई हेडलाइट और नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस किया गया है। इसके साथ ही बाइक में और भी कई बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं कि नई Royal Enfield Scram 440 को किन नए फीचर्स से लैस किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

कीमत

Royal Enfield Scram 440 को दो वेरिएंट में लाया गया है, जो ट्रेल और फोर्स है। इसके ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब टायर दिया गया है, जबकि फोर्स वैरिएंट में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। बाइक को 5 कलर ऑप्शने के साथ लॉन्च किया गया है, जो नीला, हरा, ग्रे और टील है।

ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

Royal Enfield Scram 440 Trail (नीला और हरा) – 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Royal Enfield Scram 440 Force (नीला, ग्रे और टील) – 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास

भारतीय बाजार में नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 का मुकाबला नई riumph Scrambler 400X और Yezdi Scrambler से देखने के लिए मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा

Royal Enfield Scram 440

क्या मिला नया

नए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसा ही साइज दिया गया है। इसमें एक बिल्कुल नई एलईडी हेडलाइट, एक बड़ा ईंधन टैंक, एक नई सीट और एक ट्वीक्ड टेल सेक्शन को शामिल किया गया है, जिसकी वजह से यह पहले की तुलना में पतली दिखाई देती है।

ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस

बाइक में 443cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क (पहले से 1.1PS और 2Nm ज्यादा) जनरटे करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, वहीं पिछले मॉडल में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के ये 10 नारे

फीचर्स

Royal Enfield Scram 440 के निम्नलिखित फीचर्स

  • बिल्कुल नई LED हेडलाइट
  • एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • नई सिंगल-पीस सीट
  • एक USB चार्जिंग पोर्ट
  • ट्रिपर नेविगेशन पॉड
  • गोल रियर-व्यू मिरर

Royal Enfield Scram 440

ये खबर भी पढ़ें : क्या है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच केअंतर

ब्रेकिंग सिस्टम

नई Scram 440 में 190 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और 180 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें आगे की तरफ 300 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 240 मिमी डिस्क ब्रेक दी गई है। इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। बाइक में 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं, जिसमें 100 सेक्शन के फ्रंट और 120 सेक्शन के रियर ब्लॉक पैटर्न टायर का इस्तेमाल किया गया है। इसके ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब वाले टायर लगाए गए हैं। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर है।

ये खबर भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी का भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में

Join Us

37 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
तुलसी गांव: छत्तीसगढ़ रायपुर से कुछ दूर यूट्यूब कैपिटल मनाली: हसीन वादियों का स्वर्ग महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, महत्व और सही तारीख खाने के बाद अपनाएं ये आदतें, गैस और ब्लोटिंग से मिलेगा आराम