
Noise ने लॉन्च किए GaN एडाप्टर और मैग्नेटिक Type-C केबल, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। नॉइज ने भारत में पावर सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी प्रीमियम GaN (गैलियम नाइट्राइड) एडाप्टर और मैग्नेटिक टाइप-सी टू सी केबल लेकर आई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
सीमलैस चार्जिंग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इस सॉल्यूशन को पेश किया है। नॉइज ने तीन नए एडाप्टर लॉन्च किए हैं, जो यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू हो जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया
नॉइज GaN चार्जर
कंपनी ने 30W, 65W और 100W GaN चार्जिंग एडाप्टर पेश किए हैं, जो छोटे साइज में फास्ट चार्जिंग स्पीड प्रदान करते हैं। ये डिवाइस को लगभग 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज करने की क्षमता के साथ आते हैं। इनमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन और हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सेफ्टी के लिए बहुत खास है।
ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया
इन्हें मेटैलिक फिनिश दिया गया है, जिसकी बदौलत देखने में ये प्रीमियम लगते हैं। 65W- 100W मॉडल में भारतीय और US पिन स्टैंडर्ड के लिए कन्वर्टिबल प्लग हैं। 30W GaN एडेप्टर में 2 USB आउटपुट हैं, जबकि 65W और 100W एडाप्टर में क्रमशः 3 और 4 USB आउटपुट हैं, जो आसान मल्टी-डिवाइस चार्जिंग एक्सपीरियंस देते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani
नॉइज मैग्नेटिक चार्जिंग केबल
नॉइज मैग्नेटिक टाइप C टू C केबल 5A पर 100W आउटपुट और 480 Mbps ट्रांसफर स्पीड को सपोर्ट करता है। केबल में एक ब्रेडेड नायलॉन डिजाइन है जो 10,000 मोड़ तक का सामना कर सकता है। इस केबल की लंबाई 1 मीटर है। इसमें एक मैग्नेटिक वाइंडिंग फीचर दिया गया है, जो केबल को उलझने नहीं देता है।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani
कीमत और अवेलेबिलिटी
नॉइज पावर सीरीज एक्सेसरीज की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। इन्हें नॉइज की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
नॉइज 30W GaN एडाप्टर- 999 रुपये
नॉइज 65W GaN एडाप्टर- 2499 रुपये
नॉइज 100W GaN एडाप्टर- 3499 रुपये
नॉइज मैग्नेटिक टाइप C-टू-C केबल- 799 रुपये
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
यूजर्स को सॉल्यूशन देने पर फोकस
लॉन्च पर नॉइज के को-फाउंडर अमित खत्री ने कहा, Noise का मकसद हमेशा यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने और समझने का रहा है। हम सबसे पहले यूजर को सॉल्यूशन देने में भरोसा रखते हैं। स्मार्टवॉच और कनेक्टेड डिवाइस के अलावा अब हम Noise Power Series को लॉन्च कर रहे हैं, जो रोजमर्रा की जरूरतों की पूरा करेगी।
