पुराना फ्रिज करेगा बंपर कूलिंग, बस फॉलो करें ये टिप्स
पुराना फ्रिज करेगा बंपर कूलिंग, बस फॉलो करें ये टिप्स
गर्मी (Summer Season) ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है। ऐसे में आपका पुराना फ्रिज कूलिंग (Cooling) कम करने लगा है। इसकी कई सारी वजह हो सकती हैं, क्योंकि ज्यादा वक्त होने पर फ्रिज में कम कूलिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर देखा जाता है कि फ्रिज में कूलिंग कम होने की वजह टेक्निकल नहीं बल्कि कॉमन आदते होती हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे घर बैठे फ्रिज की कूलिंग को बढ़ाया जा सकता है?

ये खबर भी पढ़ें : पुराना फ्रिज करेगा बंपर कूलिंग, बस फॉलो करें ये टिप्स
फ्रिज के सामान पर दें ध्यान
अक्सर लोग सस्ते की वजह से कम क्षमता वाला फ्रिज खरीद लेते हैं, फिर उसमें ठूस-ठूसकर सामान भरते हैं। ऐसे में फ्रिज में एयर फ्लो सही से नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से फ्रिज में कूलिंग कम होती है। टेक्निकली किसी भी फ्रिज को ठंडा रखने के लिए एयर फ्लो जरूरी होती है। साथ ही सलाह है कि अगर ज्यादा सामान है, तो बड़े साइज का फ्रिज खरीदें।
ये खबर भी पढ़ें : सड़कों पर क्यों बनाई जाती हैं सफेद-पीली रंग की लाइनें
तापमान पर दें ध्यान
अक्सर लोग ठंड के मौसम में फ्रिज का तापमान कम कर देते हैं और गर्मी आने पर तापमान को कम करना भूल जाते हैं, जिससे कम कूलिंग की समस्या होती है। इन कॉमन आदतों में बदलाव करके कूलिंग को बढ़ाया जा सकता है। अगर भारत की बात करें, तो यहां गर्मियों में फ्रिज का तापमान 35-38°F के बीच रखना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया Chat Filter
डोल के सील को जांचे
फ्रिज के डोर पर रबर लगी होती है, जो फ्रिज के अंदर की एयर को बाहर नहीं आने देती है, जिससे फ्रिज कूल रहता है, लेकिन पुराने फ्रिज में रबर खराब होने की समस्या आती रहती है। ऐसे में डोर के सील की जांच करें।
ये खबर भी पढ़ें : सड़कों पर क्यों बनाई जाती हैं सफेद-पीली रंग की लाइनें
कंडेनसर कॉइल की सफाई
कंडेनसर कॉइल (condenser coil) फ्रिज के पीछे वाली जालीदार जंग होती है. यह जाली धूल और गंदगी से भर सकती है, जिससे फ्रिज को ठंडा करना मुश्किल हो जाता है. साल में कम से कम एक बार इस कॉइल को ब्रश से साफ करें।
ये खबर भी पढ़ें : व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया Chat Filter
रियर फैन वेंट
रेफ्रिजरेटर के पिछले हिस्से पर एक छोटा सा पंखा लगा होता है जो गर्म हवा को बाहर निकालता है। ऐसे में हमेशा जांच करें, कि रियर का फैन सही से काम कर रहा है या नहीं। अगर फैन काम न करें, तो उसे टेक्नीशियन को बुलाकर ठीक फैन को ठीक कराएं।
ये खबर भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED का शिकंजा