अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामाजिक संस्था ने निशुल्क पौधे वितरण का कार्य किया शुरू
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामाजिक संस्था ने निशुल्क पौधे वितरण का कार्य किया शुरू
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था पहल और द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में निशुल्क पौधो का वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। इसमें योग शिविर में आए हजारों लोगों के जनसमूह इसमें रुचि दिखाई,वहा आए बच्चो ने पौधे को लेकर इसे बड़ा करके वृक्ष का रूप देने का वादा किया।
संस्था के प्रवक्ता गौरव मंधानी एवम महेश अश्पलिया ने जानकारी दी की बारिश के मौसम प्रारंभ होने पर लोगो को जागरूक करने एवम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए प्रति वर्ष पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण अभियान चलाती है। इस कार्य में समाज की पंचायतों, एवम वन विभाग का सहयोग मिलता है।
संस्था के सोमन परवानी एवम रोमा वाधवानी ने जानकारी दी की इस वर्ष संस्था ने एक समिति गठित की है जहां भी संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा वहा हर महीने समिति द्वारा जा कर उन वृक्षों की उन्नति की समीक्षा की जाएगी। संस्था द्वारा इस वर्ष के वृक्षारोपण में बच्चो को मुख्य रूप से प्रेरित करके बुलाया जा रहा है,ताकि वे अपने हाथो से वृक्षारोपण करे एवम इन वृक्षों का ध्यान रख सके।
हरीश रोहरा सोमन पारवानी प्रकाश नानकानी जोधाराम वाधवानी प्रेम चंद छाबड़ा गोपाल दास शादीजा महेश अश्पालिया जी,गौतम लूलिया ,दीपक केशवानी सुशील वाधवानी,अजय रोहरा,निखिल पारवानी दिलीप भंजानी ,किशोर देवानी,पम्मन हुंदानी राजू बच्चानी ,रवि भागवानी रोमा वाधवानी,योग शिक्षिका पायल जसवानी हर्षा केसवानी रेखा केवलानी आरती रामचंदानी हर्षा पिंजानी पूजा शिवानी मनीषा आडवानी सुजाता नारवानी गरिमा लालवानी सीमा नाचरानी मंजू मंधानी उपस्थित थे।