छत्तीसगढ़

महिला चेम्बर द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मैग्नेटो मॉल, रायपुर में ”हमारे सपनों का आंगन” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया

 रायपुर – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष  सतीश थौरानी के मार्गदर्शन में महिला चेम्बर द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मैग्नेटो मॉल, रायपुर में ”हमारे सपनों का आंगन” कार्यक्रम के अपार सफलता पर महिला व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला चेम्बर के पिछले 65 वर्षों के इतिहास में अपनी तरह का पहला और ऐतिहासिक आयोजन रहा, जिसने सफलता के नए आयाम स्थापित किए।
सूर्य की ऊर्जा से समाज को पल्लवित करें:- डॉ. इला गुप्ता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला चेम्बर की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने कहा, ”जिस प्रकार भगवान सूर्यदेव उत्तरायण होकर सृष्टि को नई ऊर्जा देते हैं, उसी तरह हमारी संस्था भी समाज और प्रकृति को प्रेम के साथ पुष्पित-पल्लवित करती रहे। 65 वर्षों में पहली बार इस स्तर का आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात है, जो सदस्यों के अपार सहयोग से संभव हुआ है।”
तिल व्यंजन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंग:-
त्योहार की विशेषता को देखते हुए विशेष ”तिल व्यंजन प्रतियोगिताश् आयोजित की गई, जिसमें 19 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में श्रीमती पद्मा वर्मा, हयात होटल के हेड शेफ जितेंद्र, अंशु जी और सुरक्षा थौरानी शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए म्यूजिकल तंबोला, गेम्स और फैशन शो का भी आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 200 से अधिक महिला एवं पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।”
इनामों की हुई बौछार:-
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्री तिलोकचंद बरड़िया (अनूपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स) रहे। विजेताओं को आकर्षक उपहारों से नवाजा गया, जिनमें शामिल हैं:-
ऽ हीरे की अंगूठी एवं चांदी के सिक्के (अनूपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स द्वारा)
ऽ स्मार्ट मोबाइल फोन और माइक्रोवेव ओवन
ऽ फ्रीडम ऑयल की ओर से, स्क्रूड्राइवर की ओर से उपहार
ऽ इट्सा हॉस्पिटल की तरफ से फ्री बॉडी चेकअप कूपन,
ऽ पूजा प्लास्टिक की ओर से कंटेनर सेट
प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:-
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, सलाहकार एवं महिला चेम्बर प्रभारी तिलोकचंद बरड़िया, सलाहकार अमर गिदवानी, महिला चेम्बर कोषाध्यक्ष नम्रता श्रीकांत अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. मानसी गुलाटी (अध्यक्ष, महिला चेम्बर दुर्ग इकाई), सुमन कन्नौजे ( महिला चेम्बर अध्यक्ष, भिलाई इकाई), चेम्बर सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोतसिंघानी, पद्मा वर्मा (डायरेक्टर, पार्थिव बिल्डर्स) सहित मैग्नेटो मॉल और अविनाश बिल्डर्स की टीम व बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
डाॅ. ईला गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष-महिला चेम्बर
मो. 92001-26862
मनीषा तारवानी
प्रदेश महामंत्री-महिला चेम्बर
मो. 94255-02398
नम्रता अग्रवाल
प्रदेश कोषाध्यक्ष-महिला चेम्बर
मो.9827822285

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका