
छत्तीसगढ़
Trending
वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा 24 जून को पुष्पांजलि कार्यक्रम
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 के सहयोग से वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर दिनांक 24 जून 2025 को प्रातः 11 बजे शंकर नगर में कैनाल लींकिंग रोड के किनारे स्थित उनकी प्रतिमा स्थल के समक्ष उन्हें सादर नमन करने पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजन रखा गया है। आयोजन हेतु नगर निगम संस्कृति विभाग की ओर से नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर को प्रतिमा स्थल की आवश्यक साफ-सफाई पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुड़ियां आदि के साथ-साथ अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया गया है।