रायपुर । ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर आज गुरुवार काे विधानसभा सचिवालय में विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने पूर्वान्ह 11.00 बजे विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में वरिष्ठ अधिकारियों को शपथ दिलायी गयी। साथ ही ‘‘लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल’’ की जयंती के अवसर पर विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैल चित्र पर विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।