छत्तीसगढ़
Trending

नक्सलियों को अवैध हथियार-विस्फाेटक सप्लाई करने वाला एक आराेपित गिरफ्तार

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कुतुल मार्ग से आज मंगलवार काे मुखबिर से मिली सूचना पर नक्सलियों को अवैध हथियार, कारतूस, गोला-बारूद तथा अन्य सामान सप्लाई करने वाले आराेपित प्रकाश सोनी काे गिरफ्तार किया है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नारायणपुर जिले के कुतुल मार्ग से आज मंगलवार काे मुखबिर से मिली सूचना पर आराेपित प्रकाश सोनी ( 27 वर्ष) निवासी बख़रूपारा नारायणपुर काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आराेपित के कब्जे से स्कूटी में रखे कॉर्डेक्स वायर 3 मीटर, बिजली तार, स्कैनर( वॉकी टॉकी), 20 कारतूस, 3 डेटोनेटर बरामद किया गया है। पूछताछ में आराेपित प्रकाश सोनी ने स्वीकार किया कि विगत चार पांच वर्षों से वह लगातार नक्सलियों के संपर्क में रहा है और नक्सलियों को बड़ी मात्रा में बंदूक की गोली, विस्फोटक सामग्री व नक्सल सामग्री अवैध रूप से खरीदकर नारायणपुर लाकर नक्सलियों को देना स्वीकार किया है। आराेपित प्रकाश सोनी ने कई नक्सलियों सहित अन्य आरोपियों के नाम का ख़ुलासा भी किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपितों की तलाश करने टीम गठित कर अन्य आरोपिताें की पहचान के लिए आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अन्य संभावित लिंक और सहयोगियों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।गिरफ्तार आराेपित के विरूद्ध थाना नारायणपुर में धारा- 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुबले-पतले लड़कों के लिए बेस्ट स्टाइल टिप्स, अब हर लुक में लगेंगे हैंडसम और फिट हर गली, हर चाय की दुकान पर अब मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का बड़ा फैसला हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से