
जांजगीर चांपा । जांजगीर चांपा में करेंट की चपेट में आने से एक नाबालिक बच्चे की मौत हो गई वहीं दूसरा बच्चा घायल है जिसे इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है ।

बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों के द्वार जंगली सुअर मारने ट्रांसफार्मर में करेंट वाली केबल तार लगाया था । बीती रात शौच के लिए घर से निकले तीन नाबालिक बच्चे करंट की चपेट में आ गए । मृतक बच्चे का नाम हरीश सिंह चौहान है । बता दें कि कचंदा गांव के सागर तालाब के पास लगभग 11 हजार वोल्ट ट्रांसफार्मर लगे है । घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम कचंदा की है।