
ओड़िसा । नूट्रिशिल्प संस्था, Young Indians ,CII द्वारा दिनांक 15 फरवरी को भुवनेश्वर स्थित LA Fista में “Nutrifest: एक अल्टीमेट वेलनेस एक्सपीरियंस!” का आयोजन किया जा रहा है। जहां हर आयु वर्ग के लिए कुछ खास होने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
इस कार्यक्रम में विभिन्न हेल्थ ब्रांड्स और स्टार्टअप्स को अपने स्टॉल्स लगाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, जाने-माने डाइटिशियन और डॉक्टर्स द्वारा Amazing Informative Talk Sessions भी आयोजित किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा
कार्यक्रम की एक और खासियत फिटनेस शो है, जो तीन कैटेगरी—बच्चों, सीनियर सिटिज़न्स और महिलाओं—के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव
इस इवेंट में Aashdit Nutritech , Liv 4 Lyf , Goodness Bakes Cafe , U Cakes , Siya Fabric World , SuStore , Marwari Yuva Munch , Health ville , Mizizi Lifestyle Pvt Ltd, Hydro Valley , Supi’s Handmade studio /Get Creartive studio , House of Hindol, Soulful bites, Rangon Ka Melaa, Blissful Treats, एवं विभिन्न ब्रांड्स के रजिस्ट्रेशन हो चुके है मात्र कुछ ही स्टाल्स बचे हुए है ,अगर आप भी इसमें रेजिस्टर करना चाहते है तो आज ही हमसे कांटेक्ट करें |
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
या अपने बच्चों या परिवार के सदस्यों के लिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं, या अपने बिज़नेस का स्टॉल लगाकर इसे प्रमोट करना चाहते हैं, तो जल्दी करें! रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए संपर्क करें: 7581921000। इस अनूठे इवेंट का हिस्सा बनें और अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति एक नई पहल करें।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र
ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान