छत्तीसगढ़
Trending

नेशनल पार्क एरिया मुठभेड़ में मारे गये 31 माओवादियों में से अभी तक 05 माओवादियों की शिनाख्त

– नेशनल पार्क मुठभेड़
 -जिला – बीजापुर (छ0ग0)
 -दिनांक 10/02/2025

नेशनल पार्क एरिया मुठभेड़ में मारे गये 31 माओवादियों में से अभी तक 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है l शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है ।

ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड

कुख्यात और भयानक माओवादि West Bastar Division Secretary DVCM हुंगा कर्मा & PLGA प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर मंगु हेमला & अन्य हिंसक माओवादी मारे जाने से नक्सल आतंक से क्षेत्रवाशियो को मिली बड़ी राहत l
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ ।

ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक CRPF श्री राकेश अग्रवाल और अन्य अधिकारी द्वारा मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार हथियार गोला बारूद माओवादी साहित्य और अन्य वस्तुओं का बीजापुर में किया निरीक्षणl

ये खबर भी पढ़ें : 2025 होंडा एक्टिवा भारत में 80,950 रुपये में लॉन्च

माओवादी मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव एवं एसटीएफ आर0 बासित रावटे बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए । शहीद जवानों के पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया गया, शहीद जवानों को नये पुलिस लाईन स्थित शहीद वाटिका में श्रद्धांजली दी गई ।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी, देखें पूरा शेड्यूल

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : केंद्रीय बजट भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक CRPF श्री राकेश अग्रवाल,पूर्व मंत्री श्री महेश गगड़ा, विधायक बीजापुर श्री विक्रम मंडावी, कलेक्टर बीजापुर श्री संबित मिश्रा उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप , पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक STF श्री विजय पांडे , शहीदों के परिजन & जन प्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 09.02.2025 को नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस माओवादी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को आज दिनांक 10.02.2025 प्रातः 11.00 बजे रक्षित केंद्र बीजापुर में “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Budget 2025: बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान , पढ़े संपूर्ण बजट की प्रमुख बातें

घटना में घायल दो जवानों को Indian Air Force (भारतीय वायु सेना) द्वारा airlift किया गया । घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और Raipur में बेहतर इलाज जारी है ।

⚫ पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा मुठभेड़ के सबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है जिला – बीजापुर के थाना फरसेगढ़ के अन्नपुर – टेकामेटा जंगल क्षेत्रान्तर्गत DVCM हुंगा कर्मा, TSC एसजेडसीएम बंडी प्रकाश, भास्कर व मद्देड़ /नेशनल पार्क एरिया कमेटी के ACM बुचन्ना,PLGA प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर मंगु हेमला, ACM सुभाष ओयाम, ACM सन्नू, एसीएम कृष्णा, एसीएम अजीत के साथ 40-45 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम माओवादियों के विरूद्ध अभियान पर निकली थी ।अभियान के दौरान दिनांक 09/02/2025 के प्रातः लगभग 08:00 बजे थाना मद्देड – फरसेगढ़ बॉर्डर एरिया के मध्य जंगल पहाड़ में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 3-4 बजे तक रूक-रूक कर चलती रही । मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया है ।

ये खबर भी पढ़ें : मारुति सुजुकी 125cc नई 2025, 47 किमी/लीटर के साथ

⚫मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर वर्दीधारी 11 महिला एवं 20 पुरूष कुल 31 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ ।

⚫ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि नेशनल पार्क एरिया मुठभेड़ में मारे गये 31 माओवादियों में से अभी तक 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है l शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है ।
कुख्यात और भयानक माओवादि West Bastar Division Secretary DVCM हुंगा कर्मा & PLGA प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर मंगु हेमला & अन्य हिंसक माओवादी मारे जाने से नक्सल आतंक से क्षेत्रवाशियो को मिली बड़ी राहत l

ये खबर भी पढ़ें : CMAT Answer Key 2025: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई रिलीज

ये खबर भी पढ़ें : पेमेंट अब मोबाइल से नहीं, काम से ही हो जाएंगे पैसे

⚫ मुठभेड़ में मारे गये 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है, शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है ।
1. हुंगा कर्मा, डीव्हीसीएम, वेस्ट बस्तर डिवीजन, ईनाम 08.00 लाख
2. मंगु हेमला, निवासी सावनार, थाना गंगालूर, पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर, ईनाम 05.00 लाख ईनाम
3. सुभाष ओयाम, एसीएम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख
4. सन्नू, एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख
5. रमेश, नेशनल पार्क एरिया, पार्टी सदस्य, ईनाम 02.00 लाख

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

⚫ मुठभेड़ में बरामद हथियार एवं अन्य माओवादी सामग्री का विवरण :-
01. एके47 रायफल 01 नग, 03 मैगजीन, 56 नग कारतुस

02. एसएलआर रायफल 01 नग, 02 मैगजीन,06 नग कारतुस

03. 01 नग इंसास रायफल, 01 नग मैगजीन

04. 01 नग 303 रायफल, 01 मैगजीन, 02 नग कारतुस

05. 01 नग 315 बोर रायफल, 30 नग कारतुस

06. 12 बोर गन 08 नग

07. 01 नग बीजीएल Rocket लांचर बड़ा मय स्टेण्ड, 04 नग बीजीएल सेल

08. 06 नग बीजीएल लांचर, 14 नग सेल

09. 04 नग Muzzle Loading rifle

10. IED (Improvised Explosive Devices) 09 नग

10. लेजर प्रिंटर, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, दवाईया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामदl

ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

⚫ पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक CRPF श्री राकेश अग्रवाल और अन्य अधिकारी द्वारा मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार हथियार गोला बारूद माओवादी साहित्य और अन्य वस्तुओं का निरीक्षण किया l

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास

⚫ उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप द्वारा बताया गया कि मुठभेड़ में शहीद डीआरजी के प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव निवास बालौदाबाजार एवं एसटीएफ आरक्षक बासित रावटे निवासी फागुनदाह, थाना डौडी-लोहारा जिला बालोद की पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया l

ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा

⚫ पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक CRPF श्री राकेश अग्रवाल,पूर्व मंत्री श्री महेश गगड़ा, विधायक बीजापुर श्री विक्रम मंडावी, कलेक्टर बीजापुर श्री संबित मिश्रा उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप , पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक STF श्री विजय पांडे , शहीदों के परिजन & जन प्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 09.02.2025 को नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस माओवादी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को आज दिनांक 10.02.2025 प्रातः 11.00 बजे रक्षित केंद्र बीजापुर में “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया l तत्पश्चात लगभग 11:45 बजे पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से गृह जिला बलौदाबाजार & बालोद के लिए ससम्मान भेजो गया।

ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस

⚫ मुठभेड़ में घायल DRG आरक्षक जग्गू कलमू एवं STF आरक्षक गुलाब मंडावी को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा airlift की गई । दोनो घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और Raipur में बेहतर इलाज जारी ।

⚫ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 40 दिनों में बस्तर रेंज में कुल 65 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l विशेष रूप से बीजापुर जिले में ही विगत 40 दिनों में कुल 56 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये lसरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है l प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे l

ये खबर भी पढ़ें : भारत की आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के ये 10 नारे

⚫ पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया है मुठभेड़ स्थल के मौके पर खून के धब्बे एवं घसिटने के निशान से कई और माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में DRG/STF/Bastar Fighters/CRPF बल द्वारा सर्च अभियान जारी है l

ये खबर भी पढ़ें : क्या है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच केअंतर

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110