छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, अब आपको ऐसे मिलेगा मनपसंद खाना

यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, अब आपको ऐसे मिलेगा मनपसंद खाना

ट्रेन में सफर करने वालों को अब अपनी पसंद का खाना और अपनी फेवरेट दुकान से खरीदने का मौका मिलेगा. दरअसल, फूड डिलिवरी सर्विस ऐप Swiggy भारतीय रेल में यात्रा करने वालों को डिलीवरी करेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों तक खाना पहुंचाने का है. इसके लिए एक पोर्टल का सहारा लेना होगा. आइए इसके बारे में जानते हैं.

इन स्टेशनों पर मिलेगी Swiggy की सुविधा
यह सुविधा बैंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही शुरू की जाएगी. आईआरसीटीसी ने इसकी घोषणा बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग में की थी.

आईआरसीटीसी ने बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Bundl Technologies Pvt. Ltd) के साथ समझौता किया है. इस समझौते के पहले चरण में पीओसी (अवधारणा का प्रमाण) के रूप में आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की आपूर्ति और वितरण के लिए.

कैसे करेंगे ऑर्डर ?
ट्रेन में यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्री आसानी से IRCTC ई-कैटेगरिंग पोर्टल के जरिए अपना पीएनआर नंबर डालकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इस दौरान यात्री उसी ऐप में रेस्टोरेंट का नाम, खाना या अपने किसी पसंदीदा रेस्टोरेंट से भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं. यात्री खाने की पेमेंट ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button