
Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स
नई दिल्ली। फिलिप्स ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने ऑडियो लाइन-अप का विस्तार किया था। इन्हीं में से एक Philips TAT1169 हमारे पास रिव्यू के लिए आए थे। मैं इन्हें पिछले कुछ समय से प्राइमरी बड्स के तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर
इन्हें यूज करते वक्त मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा है? बैटरी बैकअप कैसा है और भी कई चीजें हैं, जो इन्हें खरीदने से पहले आपको पता होनी चाहिए। मैं यहां अपना ओवरऑल एक्सपीरियंस बताने वाला हूं।
ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स
डिजाइन
डिजाइन के लिहाज से ईयरबड्स खास नहीं हैं। इनमें वही पुराना पैटर्न फॉलो किया गया है, जो दूसरी कंपनियां करती हैं। केस के ऊपर फिलिप्स की बैजिंग है। नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट है।
ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात
बड्स की बात करें तो फिटिंग में कोई दिक्कत नहीं आती है। लेकिन ज्यादा तेज रनिंग करते वक्त ईयरबड्स कान में हिलने लगते हैं। वहीं, अगर रात में आप इन्हें लेटे हुए यूज कर रहे हैं तो बार-बार कान से निकलने लगते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani
ऑडियो क्वालिटी
फिलिप्स TAT1169 ईयरबड्स को ऑडियो क्वालिटी के लिहाज से एवरेज ही कहा जा सकता है। अगर आप गेमिंग वगैरह करने के लिए इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आपको दूसरे ऑप्शन को भी देख लेना चाहिए। अगर नॉर्मल यूज के लिए बड्स खरीदना चाहते हैं, तो इन्हें लिया जा सकता है। इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ 12mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें दी गई ENC टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड के नॉइज को अच्छे से फिल्टर करती है।
ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani
स्मार्ट और आसान पेयरिंग
पेयरिंग को लेकर मुझे इनमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई। केस ओपन करते ही यह ऑन हो जाते हैं और ऑटोमैटिक डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाते हैं। कनेक्ट होने में मुश्किल से दो-तीन सेकंड का वक्त लगता है। कंपनी ने स्मार्ट और आसान पेयरिंग के लिहाज से ठीक काम किया है।
ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani
बैटरी बैकअप
कंपनी ने दावा किया है कि इन्हें सिंगल चार्जिंग में 55 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के इस दावे पर बड्स काफी हद तक खरे उतरते हैं। इनमें अच्छा-खासा बैटरी बैकअप मिल जाता है। इन्हें मैं लगभग एक महीने से यूज कर रहा हूं।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani
जिसमें मैंने इन्हें केवल तीन-चार बार ही चार्ज किया है। और अब रिव्यू लिखने के वक्त भी इनमें बैटरी बची हुई है। कुलमिलाकर चार्ज करने को लेकर एक नॉर्मल यूजर को इनमें कोई परेशानी नहीं आने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें
11 Comments