
पुष्पा 2 फिल्म ने 53वें दिन की शानदार कमाई
नई दिल्ली। सुकुमार की फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे से ही फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को देखने का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता गया।

ये खबर भी पढ़ें : क्या है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच केअंतर
आमतौर पर कोई भी फिल्म 50 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चलने लगती है, लेकिन पुष्पाराज की फिल्म पर इस तरह के कोई भी नियम लागू नहीं होते हैं। 53वें दिन फिल्म ने फिर से अच्छा कलेक्शन किया है।
ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च
पुष्पा 2 द रूल रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म की झोली में कई बड़े रिकॉर्ड शामिल हो चुके हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी और धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्म है। समय के साथ पुष्पा 2 की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन इसके बाद भी यह नई रिलीज हुई फिल्मों पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल
पुष्पा 2 की 53वें दिन की कमाई
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने 46 दिनों तक करोड़ों में कमाई की थी। हालांकि, आठवें सप्ताह में प्रवेश करने के बाद मूवी धीरे-धीरे लाखों की संख्या पर सिमटने लगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स ने फिल्म का कलेक्शन बढ़ाने की तमाम संभव कोशिश की है। हाल ही में मूवी को एक्स्ट्रा सीन्स के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने 52वें दिन 45 लाख का कलेक्शन किया।
ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
इसके बाद अब 53वें दिन पुष्पा 2 की कमाई में उछाल देखने को मिला है। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख की कमाई कर ली है। हालांकि, इन आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल होना संभावित होता है। खैर, कहा जा सकता है कि रिपब्लिक डे के मौक पर भी दर्शकों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म को देखना जरूरी समझा।
ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस
नई फिल्मों को क्या दी टक्कर?
इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुई। फतेह और आजाद को पुष्पा 2 टक्कर देने में काफी हद तक सफल हुई है। वहीं, इमरजेंसी की कमाई पर भी मूवी का थोड़ा असर देखने को मिला है, लेकिन अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को पुष्पाराज झुकाने में सफल नहीं हो पाया। स्काई फोर्स ने तीसरे दिन 23 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
ये खबर भी पढ़ें : भारत की आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के ये 10 नारे