खेल
Trending

पीवीएल 4 नीलामी: जेरोम विनीत, शमीमुद्दीन और विनीत कुमार सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने

कालीकट । प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) सीजन 4 की नीलामी में रविवार को जेरोम विनीत सी, शमीमुद्दीन और विनीत कुमार ने सबसे अधिक बोली हासिल कर सुर्खियां बटोरीं। इन तीनों खिलाड़ियों को प्लेटिनम कैटेगरी में रुपए 22.5 लाख की कीमत पर खरीदा गया। जेरोम विनीत को चेन्नई ब्लिट्ज ने अपनी टीम में शामिल किया, वहीं शमीमुद्दीन को कालीकट हीरोज और विनीत कुमार को कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अपनी टीम में जोड़ा।

कुल 789 खिलाड़ियों की बोली, 10 फ्रेंचाइजियों ने किए 6 करोड़ से अधिक खर्च

इस बार नीलामी में कुल 789 खिलाड़ी शामिल हुए, जिन पर 10 फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई। कुल रुपए 6 करोड़ 8 लाख 50 हजार की राशि खर्च की गई। हर फ्रेंचाइजी को अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करने या उन्हें ऑक्शन पूल में छोड़ने का विकल्प मिला था। विदेशी खिलाड़ियों का चयन ड्राफ्ट सिस्टम से किया गया।

चेन्नई ब्लिट्ज की खरीदारी

जेरोम विनीत के अलावा चेन्नई ब्लिट्ज ने एम. अश्विन राज, आदित्य राणा और समीर चौधरी को रुपए  8 लाख में, नांजिल सूर्या को रुपए 5.75 लाख, टी. श्रीकांत को रुपए 6.5 लाख, तरुण गौड़ा के को रुपए 4.25 लाख, कैला विष्णु वर्धन बाबू और नमिथ एमएन को रुपए 3 लाख में खरीदा।

कालीकट हीरोज ने बनाई संतुलित टीम

शमीमुद्दीन के अलावा कालीकट हीरोज ने संतोश एस को रुपए 11.5 लाख, मोहनुक्क्रापांडियन को रुपए 8 लाख, अब्दुल रहीम और मुकेश कुमार को रुपए 4 लाख तथा हारिस, किरणराज थेवलिल और उसामा रहमत को रुपए 3 लाख में टीम में शामिल किया।

कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने भी दिखाई आक्रामकता

विनीत कुमार के साथ कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने जसजोध सिंह को रुपए 14.75 लाख, अमलके थॉमस को रुपए 6.5 लाख, जानशाद यू को रुपए 4.25 लाख, और अयुष पांडे, निर्मल जॉर्ज, सचिन के, हेमंत पी और एलन अशीक वीएल को रुपए 3 लाख में खरीदा।

अहमदाबाद डिफेंडर्स का मजबूत दांव

अहमदाबाद डिफेंडर्स ने शॉन टी जॉन को रुपए  11.5 लाख, अंगमुथु को रुपए 11 लाख, अखिन जीएस को रुपए 10.25 लाख में खरीदा। अर्शक सिनान को रुपए 8 लाख, पी. प्रभाकरण को रुपए 3.25 लाख, जबकि ध्रुविल पटेल, अभिनव बीएस और हर्ष चौधरी को रुपए 3 लाख में टीम का हिस्सा बनाया।

बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने देर से लेकिन बड़ा दांव खेला

बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने जिश्नू पीवी को रुपए 14 लाख में खरीदा। जोएल बेंजामिन जे रुपए 6.5 लाख में टीम से जुड़े, वहीं रोहित कुमार और इबिन जोस को रुपए 5 लाख में, हिमांशु त्यागी को रुपए 4.25 लाख में और संदीप को रुपए 3 लाख में टीम में शामिल किया गया। नितिन मिन्हास को रुपए 4.2 लाख में खरीदा गया।

दिल्ली तूफान ने कई बड़े नामों पर दांव लगाया

दिल्ली तूफान ने मुहम्मद जसीम को रुपए 11 लाख, आयुष को रुपए 9 लाख, मन्नत चौधरी को रुपए 6.5 लाख, जॉर्ज एंटनी को रुपए 5 लाख और अभिषेक राजीव, अविनाश व रिजास केआर को रुपए 3 लाख में टीम में शामिल किया।

हैदराबाद ब्लैक हॉक की बड़ी खरीदारी

हैदराबाद ब्लैक हॉक ने शिखर सिंह को रुपए 16 लाख, अमन कुमार को रुपए 11.5 लाख, दीपु वेंगुपाल को रुपए 5.75 लाख, प्रीत करण को रुपए 4.75 लाख, राजनीश सिंह, अथुल और दिग्विजय सिंह को रुपए 3 लाख में खरीदा।

कोलकाता थंडरबोल्ट्स की ठोस टीम

कोलकाता ने पंकज शर्मा को रुपए 6 लाख, स्रजन शेट्टी को रुपए 5 लाख, जितिन एन को रुपए 5.75 लाख, सूर्यांश तोमर को रुपए 4 लाख, लालसुजन एमवी को रुपए 6.25 लाख, मुहम्मद इकबाल को रुपए 7 लाख, अमित चौकर को रुपए 5 लाख और मुहम्मद फवाज एम को रुपए 3 लाख में टीम से जोड़ा।

मुंबई मीटियर्स का संतुलित चयन

मुंबई ने लाड ओमवसंत और कार्तिक ए को रुपए 8 लाख, सोनू, निखिल और विपुल कुमार को रुपए 5 लाख, निखिल चौधरी को रुपए 4 लाख और अभिनव सालार व योगेश कुमार को रुपए 3 लाख में खरीदा।

गोवा गार्जियंस की रणनीति

गोवा ने प्रिंस और रमणाथन आर को रुपए 8 लाख, विक्रम और दुश्यंत सिंह को रुपए 4 लाख, रोहित यादव को रुपए 3.5 लाख और जैरी डेनियल को रुपए 3 लाख में खरीदा।

पीवीएल सीजन 4 की नीलामी में खिलाड़ियों की मांग और टीमों की रणनीति ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत में वॉलीबॉल का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुबले-पतले लड़कों के लिए बेस्ट स्टाइल टिप्स, अब हर लुक में लगेंगे हैंडसम और फिट हर गली, हर चाय की दुकान पर अब मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का बड़ा फैसला हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से