देश-विदेश
Trending

दुर्गापूजा समारोह के मंच पर जबरन चढ़े कट्टरपंथी, गाया इस्लामी गाना

ढाका । बांग्लादेश में हिंदू समुदाय लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर है। ताजा मामला दुर्गा पूजा समारोह को लेकर है। दुर्गापूजा समारोहों के दौरान ऐसे तत्वों के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमें दर्ज किए गए और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक गुरुवार को चटगांव में एक दुर्गापूजा पंडाल में कुछ कट्टरपंथियों ने मंच पर जबरन चढ़ कर इस्लामिक गीत गाना शुरू कर दिया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे आक्रोश बढ़ गया। चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस (सीएमपी) के एडीसी (पीआर) काजी एमडी तारेक अजीज ने बताया कि “जेएम सेन हॉल में शारदीय दुर्गा पूजा कार्यक्रम में गाने के प्रदर्शन के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है, जिससे धार्मिक अपराध और अशांति हुई।”

ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़  

बांग्लादेश पूजा उद्जापोन परिषद के अध्यक्ष बासुदेव धर और महासचिव संतोष शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि इस अप्रत्याशित घटना से हिंदू समुदाय के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। परिषद ने घटना की न्यायिक जांच और कठोर सजा की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल

बांग्लादेश की आबादी में हिंदुओं की संख्या लगभग 8 प्रतिशत है जिन्हें 5 अगस्त को शेख हसीना के निष्कासन के बाद भड़की हिंसा के दौरान लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक एमडी मोइनुल इस्लाम के अनुसार, “1 अक्टूबर से देशभर में चल रहे दुर्गा पूजा समारोह के दौरान 35 अप्रिय घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण 11 मामले दर्ज किए गए हैं और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मनहरण घनाक्षरी जय माँ कात्यायनी – Pratidin Rajdhani

इससे पहले बांग्लादेश के सतीखिरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से दुर्गा पूजा समारोह के दौरान मां काली का मुकुट चोरी हो गया था। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान मंदिर को उपहार स्वरूप भेंट किया था।

ये खबर भी पढ़ें : डिटॉक्स करें और फिट रहें- Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गर्मियों में छिपकलियों और कीड़ो से छुटकारा पाने के आसान तरीके – घर रहेगा साफ और सुरक्षित! निसान मैग्नाइट पर बंपर ऑफर – ₹90,000 तक की जबरदस्त बचत “PNB की 506 दिन की FD स्कीम – 4 लाख जमा करें, शानदार रिटर्न पाएं Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी