
Raipur news : सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संत युधिष्ठिर लाल के हाथों हुआ
Raipur news : सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संत युधिष्ठिर लाल के हाथों हुआ
घोषणा पत्र का पहला वादा जीत के 17 दिन में पूरा किया गया

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संत शिरोमणि संत युधिष्ठिर लाल के करकमलों से किया गया उल्लेखनीय तथ्य यह है कि चुनाव जीतने के महज 17 दिन के अंदर ही पहला वादा अध्यक्ष महेश दरयानी ने पूरा किया और समाज को भरोसा दिलाया कि बाकी जो उनके द्वारा घोषणा पत्र में वादे किए गए हैं वह भी जल्द से जल्द पूरे कर दिए जाएंगे एक प्रेस विज्ञप्ति में पंचायत के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया की संत शिरोमणि युधिष्ठिर लाल जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि देश में जिस तरह एक लहर चल पड़ी है युवा शक्ति को आगे लाने की इस तरह सिंधी समाज में भी छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज ने युवा हाथों में सिंधी समाज की बागडोर सौंपी है और जितनी तेजी व ऊर्जा के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व उनकी टीम ने अपना पहला वादा पूरा किया है उससे पूरे समाज में जोश और उत्साह है और एक उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही समाज में भी बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलेगा और बाकी जो 10 वादे किए गए हैं जिसमें सबसे मुख्य वादा जो है समाज के लिए जमीन समाज के लिए भवन और एक भव्य मंदिर का निर्माण यह सारे वादे और इसके साथ किए गए बाकी दूसरे वादे भी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की नई और ऊर्जावान टीमजल्द ही पूरा पूरा करेगी यह मुझे उम्मीद भी है और नई टीम के साथ मेरा और भगवान झूलेलाल का हिंगलाज माता का आशीर्वाद भी है कि जिस ऊर्जा के साथ यह टीम काम कर रही है तो यह सारे वादे पूरा करें और समाज को एक नई दिशा और दशा देने का काम करें
आयोजन में मुख्य रूप से पंचायत के संरक्षक आसुदाराम वाधवानी जी अमर परवानी जी प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेश रोहरा उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी जीवत बजाज प्रवक्ता सुभाष बजाज कोषाध्यक्ष कैलाश बालानी सह कोषाध्यक्ष तनेश आहूजा सचिव नत्थूलाल धनवानी भरत बजाज के साथ-साथ सिंधी समाज के मुखीगणों व समाज सेवियों में मुख्य रूप से मुखी मन्नूमल पृथ्वानी भाई साहब मनोहर उदासी भाई मुरलीधर उदासी रमेश मिरघानी मुखी अचुमल गावरी लक्ष्मण जगवानी मुखी डॉक्टर एन डी गजवानी डॉक्टर भीमनदास बजाज मुखी बसंत कुकरेजा नरेश संतवानी जय नानवानीमहासमुंद के मुखी बलराम लालवानी तिल्दा के शमनलाल खूब चंदानी जी राम गिडलानी सर्वानंद मंधान मुरलीधर केवलानी दिलीप चिमनानी गोवर्धन दास खेमानी किशोर आहूजा अमर डोलतानी राजा जेठानी विकास रूपरेला सागर दुलहानी शंकर बजाज महेश पृथ्वानी दीपक कृपलानी अप्पू वाडिया राधा राजपाल मोनू आहूजा गिरीश लहेजा श्याम चावला मोहन रोहरा सहित पूरे छत्तीसगढ से सभी प्रमुख मुखीगण व समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद थे.