छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर पुलिस द्वारा शहीद और दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान

दिनांक 27.02.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहीद एवं दिवंगत हुए शासकीय सेवकों के परिजनों को बुलाकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में उनके परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई, जिसमें (1) एसटीएफ बघेरा दुर्ग में पदस्थ आर. क्र. 427 भरत लाल साहू का जिला बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुई पुलिस नक्सल मुठभेड़ में माओवादियों से लड़ते हुए माओवादियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लॉस्ट में आर. क्र. 427 भरत लाल साहू के वीरगति को प्राप्त होकर शहीद होने से उनकी धर्मपत्नि श्रीमती नन्देश्वरी साहू को सहायक उप निरीक्षक (अ) के पद पर ( 2 ) जिला रायपुर में पदस्थ सउनि कैलाशनाथ शांडिल्य की स्वास्थ्यगत् कारणों से आकस्मिक निधन हो जाने से उनकी ज्येष्ठ पुत्री कु. नेहा शांडिल्य को आरक्षक (जीडी) के पद पर ( 3 ) एमटी पूल में पदस्थ प्रधान आरक्षक (चालक) अजय कुमार सोनी की स्वास्थ्यगत् कारणों से आकस्मिक निधन हो जाने से उनके पुत्र मयंक सोनी को आरक्षक (जीडी) के पद पर ( 4 ) जिला रायपुर में पदस्थ आर. 108 मुकेश भण्डारी की स्वास्थ्यगत् कारणों से आकस्मिक निधन हो जाने से उनकी धर्मपत्नि श्रीमती गंगोत्री भण्डारी को आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्ति प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button