Join us?

मनोरंजन

रश्मिका मंदाना का हुआ एक्सीडेंट, फैंस ने की जल्द ठीक की दुआ

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से दूर हैं। वहीं पैपराजी ने भी उन्हें कहीं स्पॉट नहीं किया जिसकी वजह से उनके फैंस को उनकी चिंता होने लगी थी कि आखिर उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं कहां। अब एक्ट्रेस ने खुद आकर अपने गायब होने की वजह बताई और अपना हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ शेयर किया। ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था।

ये खबर भी पढ़ें : घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी फीकी पड़ी चमक, जानें आज का रेट

इसी के साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा- ‘हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? मुझे पता है कि मैं लंबे समय से न पब्लिकली दिखी हूं और न ही सोशल मीडिया पर आई हूं। काफी लंबा समय बीत गया है। पिछले महीने मैं बहुत एक्टिव नहीं रही हूं। इसकी वजह ये है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। फिलहाल मैं ठीक हो रही हूं। डॉक्टर्स ने मुझे घर पर ही रहने के लिए कहा था।’

ये खबर भी पढ़ें : तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए बोले पीएम मोदी’जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर*

ये खबर भी पढ़ें : ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध, आदेश के उल्लंघन पर भरना होगा जुर्माना

उन्होने आगे लिखा- अभी मैं सुपर एक्टिव होने के फेज में हूं तो आप सभी मुझे इससे निपटने के लिए शुभकामनाएं दें। हमेशा अपना ख्याल रखने को प्रायोरिटी बनाएं क्योंकि लाइफ बहुत ही नाजुक है। हम नहीं जानते कि कल क्या होगा, इसलिए हर दिन खुश रहें।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में नजर आई थीं। इसके अलावा वो अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा: द रूल की तैयारी में हैं।

ये खबर भी पढ़ें : इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च

इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है जोकि 6 दिसंबर को विक्की कौशल की फिल्म छावा के साथ रिलीज होगी। छावा में रश्मिका संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोसले का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : APAC मैं सबसे तेजी से बढ़ते प्रो अब बाजार के रूप में उभर रहा भारत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button