मनोरंजन
Trending

फिल्म ‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का महारानी लुक हुआ रिवील

रश्मिका का शाही अंदाज – बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का पहला लुक सामने आ गया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इस फिल्म में रश्मिका महारानी येसूबाई के किरदार में नजर आएंगी, जबकि विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani

रश्मिका का शानदार महारानी लुक –  नए पोस्टर में रश्मिका मंदाना का पारंपरिक और शाही अंदाज देखने लायक है। उन्होंने लाल साड़ी, माथे पर बिंदी, भारी गहने, नथ और सिर पर पल्लू के साथ एक खूबसूरत महारानी का लुक अपनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp Features: वॉट्सएप के इन नए फीचर्स के बारे में नहीं सुना , जरूर चेक करें

उनका यह रॉयल अवतार फैंस को खूब भा रहा है और तारीफों की झड़ी लग रही है।मैडॉक्स फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Vivek Oberoi Income जानकर हो जाएंगे हैरान – Pratidin Rajdhani

इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। कैप्शन में लिखा गया, “हर महान राजा के पीछे खड़ी होती है एक बेजोड़ ताकत वाली रानी।

ये खबर भी पढ़ें : Auto Expo 2025 में पेश हुई JSW MG की नई एसयूवी

फिल्म का निर्देशन और कहानी – ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसे मैडॉक्स फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसूबाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी भारतीय इतिहास के गौरवशाली अध्याय को पेश करती है।रश्मिका मंदाना के इस शाही लुक को देखकर फैंस बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, “रश्मिका अपने येसूबाई लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका यह रॉयल अवतार ऐतिहासिक किरदार की आत्मा को बखूबी दर्शाता है।”

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान



विक्की और रश्मिका की जोड़ी बनी चर्चा का विषय – ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार एक साथ देखने को मिलेगी। दोनों के दमदार किरदार और लुक्स ने पहले ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।फिल्म के ट्रेलर के रिलीज से पहले ही रश्मिका के इस पोस्टर ने उनके फैंस के लिए फिल्म का इंतजार और भी खास बना दिया है। ‘छावा’ से जुड़ी हर नई अपडेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एथनिक लुक में अनुपमा का ग्लैमरस अंदाज़ Skoda की ये कार कम दाम में भी दमदार, चले भी शानदार मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone