
आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की अफवाहों पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली। पिछले महीने ही खबर आई थी कि युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है और दोनों ने अब अलग हो चुके हैं। तलाक के कुछ हफ्तों बाद ही क्रिकेटर के साथ एक नई ‘मिस्ट्री गर्ल’ मैच में स्पॉट होती हैं जिनके बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक थे। हालांकि आप में से कई लोग आरजे महवाश को जानते होंगे। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके फनी वीडियो वायरल रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
गौर करने के वाली बात ये है कि जब युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरों के बीच जब आरजे महवाश का नाम उनसे जुड़ा था तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने उन लोगों को लताड़ लगाई थी जो उनको एक्स-कपल के डिवोर्स का कारण मान रहे थे। आइए बताएं क्या थी वो पोस्ट…
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
तलाक पर क्या बोलीं थीं ‘मिस्ट्री गर्ल’?
आरजे महवाश यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियोज के कारण ट्रेंड में रहती हैं मगर अब लोग उन्हें चहल की ‘मिस्ट्री गर्ल’ का टैग दे रहे हैं। जिस दौरान क्रिकेटर के तलाक की खबरें लाइमलाइट में थीं उस दौरान ट्रोलर्स ने महवाश को तलाक का कारण बता दिया था।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
ऐसी खबरें जब इन्फ्लुएंसर तक पहुंची तो उन्होंने एक पोस्ट के जरिए हर किसी की मुंह बंद कर दिया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। ये देखना सचमुच फनी है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं।’
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
आरजे ने जवाब दिया था, ‘अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के शख्स के साथ देखे जाते हैं, तो क्या इसका मतलब ये है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, ये कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?
मैं 2-3 दिनों से सब्र रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की इमेज को छिपाने के लिए इसमें अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी। मुश्किल समय में लोगों को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शांति से रहने दें।’
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
पेशे से रेडियो जॉकी हैं महवाश
आरेज महवाश दिल्ली की एक रेडियो जॉकी है। रेडियो जॉकी के अलावा सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वह अपनी शानदार आवाज और मनोरंजक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनका अच्छा-खासा फॉलोविंग है, और उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। कथित रूप से महवाश को बिग बॉस और नेटफ्लिक्स के एक सीरीज में भी काम करने का ऑफर मिल चुका है।
ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया
क्रिसमस पार्टी में हुई थीं स्पॉट
बता दें कि अटकलें पहली बार क्रिसमस के मौके पर फैलनी शुरू हुई थीं। युजवेंद्र और आरजे महवाश उसी समय चर्चा में आए थे जब उन्हें क्रिसमस के मौके पर डिनर पार्टी में देखा गया था। इसके बाद दोनों को पार्टी में साथ स्पॉट किया गया। यही कारण है कि दोनों को लेकर डेट करने की खबर सामने आई। हालांकि, मावाश ने इसे सिरे नकार दिया था।
ये खबर भी पढ़ें : मोटापे से हैं परेशान? जानें वजन कम करने के Secrete