
बदल गया सिम कार्ड खरीदने का नियम, आधार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी
नई दिल्ली। नया सिम कार्ड खरीदने की प्रक्रिया अब थोड़ी मुश्किल होने वाली है। हाल ही में पीएमओ की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) को सिम कार्ड खरीदने को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है। अब नया सिम कार्ड कनेक्शन लेने के लिए आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया अनिवार्य हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर
फ्रॉड और क्रिमिनल एक्टिविटी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन नियमों के लागू होने से फर्जी डॉक्युमेंट के जरिये सिम खरीदना मुश्किल हो जाएगा। इन नियमों में क्या बताया गया है। आइए जानते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स
नई Sim के लिए वेरिफिकेशन जरूरी
पहले नया सिम खरीदने की प्रक्रिया आसान थी। यूजर्स को नया सिम लेने के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट जैसा कोई भी सरकारी डॉक्युमेंट देना होता था। लेकिन नए नियमों के तहत सिम एक्टिव करवाने के लिए आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा। रिटेलर्स को साफतौर पर बिना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सिम बेचने से मना किया गया है। अगर कोई रिटेलर बिना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के सिम बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani
नकली सिम पर सरकार की नकेल
DoT के द्वारा यह फैसला हाल ही में हुई मीटिंग के बाद लिया गया है। इसमें कहा गया है कि एक ही नाम से कई सिम रजिस्टर होते हैं, जो टेलीकॉम नियमों का उल्लघंन करते हैं। साथ ही साइबर स्कैम से जुड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन पर कार्रवाई करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। पीएमओ ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट से कहा है कि अपराधियों की पहचान करने के लिए वह एआई की मदद ले। साथ में एजेंसियों के साथ मिलकर काम करे।
ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani
साइबर अपराध की रोकथाम
नया आदेश साइबर अपराध से निपटने के लिए सरकार के नियमों का ही हिस्सा है। आधार बेस्ड वेरिफिकेशन को लागू करने से अनवेरिफाइड मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके की गई धोखाधड़ी को पकड़ना आसान हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani
संचार साथी पोर्टल की सर्विस
संचार साथी पोर्टल पर अनेकों तरह की सर्विस मिलती हैं। जिनका आप फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिये साइबर फ्रॉड व ठगी के मामलों की शिकायत की जा सकती है। संचार साथी पोर्टल पर की गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होती है। अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो इस पोर्टल के जरिये उसे ब्लॉक भी किया जा सकता है। इस पोर्टल का मकसद स्कैम पर लगाम लगाना है।
ये खबर भी पढ़ें : लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग पर बोलीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा