छत्तीसगढ़
Trending

तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा झलवारा–शहडोल रेलखंड का संरक्षा निरीक्षण

संरचनात्मक गुणवत्ता, संरक्षा मानकों एवं यात्री सुविधाओं की समग्र समीक्षा

दिनांक – 04 जुलाई 2025: तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज बिलासपुर मंडल अंतर्गत झलवारा–शहडोल रेलखंड का व्यापक संरक्षा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा, परिचालन प्रणाली, स्टेशन विकास कार्यों एवं यात्री सुविधाओं की समग्र समीक्षा की गई । इस अवसर पर मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर  राजमल खोईवाल सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहे। इस दौरान महाप्रबंधक के द्वारा न्यू कटनी जंक्शन से झलवारा के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । झलवारा स्टेशन पर महाप्रबंधक महोदय ने यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा मानकों का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने विलायतकलाँ रोड–चंदिया रोड खंड में कर्व नंबर 22, एसईजे नंबर 17 तथा रेलवे मेजर ब्रिज क्रमांक 196 का गहन निरीक्षण कर गर्डर, ट्रैक और अन्य संरचनात्मक पहलुओं की समीक्षा की। चंदिया रोड स्टेशन पर साइडिंग निरीक्षण के साथ अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उमरिया स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित संरचनाओं, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, यार्ड एवं पॉइंट्स का निरीक्षण किया गया। इंजीनियरिंग ट्रैक मशीन विभाग द्वारा स्मॉल ट्रैक मशीन के उपयोग का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे महाप्रबंधक महोदय ने सराहा। इसी क्रम में उन्होंने नवनिर्मित रेलवे सुरक्षा बल बाहरी चौकी का उद्घाटन किया तथा समपार संख्या बीके-90 का निरीक्षण कर गेटमैन की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया से भी यात्री सुविधाओं को लेकर संवाद किया गया।

महाप्रबंधक द्वारा नौरोजाबाद स्टेशन पर टीएसएस एवं विद्युत उपकरणों का निरीक्षण किया गया, वहीं मुदरिया स्टेशन में साइडिंग अधिकारियों से संवाद कर संरक्षा बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके बाद घुंघुटी–बधवाबारा खंड में रेलवे ब्रिज क्रमांक 132 एवं डीटीएम–8AK गैंग टीम के साथ बातचीत कर कार्य स्थलों की चुनौतियों, संरक्षा सावधानियों एवं संसाधनों की जानकारी ली गई। उन्होंने टीम के कार्य की सराहना की और उनकी भूमिकाओं को प्रेरणादायक बताया। संरक्षा निरीक्षण के अंतिम चरण में महाप्रबंधक द्वारा शहडोल स्टेशन में स्टेशन, क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम, उप-रेलवे चिकित्सालय, रेलवे स्कूल आदि का निरीक्षण किए । उन्होंने क्रू लॉबी व रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की एवं रेल परिचालन में अहम भूमिका अदा करने वाले लोको पायलट एवं अन्य रेलकर्मियों से मुलाकात की एवं उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लिए । साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी के प्रतिनिधियों, संगठनों एवं मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । इस समग्र निरीक्षण के माध्यम से रेलखंड की संरचनात्मक गुणवत्ता, संरक्षा, यात्री सेवा, वाणिज्यिक उपयोग और विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया गया, जिससे भविष्य की योजनाओं एवं सुधारात्मक कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।

 

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज 20,000 से कम में मिल रहे हैं 50MP सेल्फी कैमरे वाले ये 3 धांसू 5G स्मार्टफोन स्लिम और स्टाइलिश दिखना है? तो कुर्तियों पर ट्राय करें ये वी नेक डिज़ाइन्स