
रायपुर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग और इन्सिनरेटर मशीन का शुभारंभ
रायपुर 14 अगस्त, 2025- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (रायपुर मंडल) द्वारा 14 अगस्त 2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन में महिलाओ के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं वेस्ट सेनेटरी नैपकिन इन्सिनेरiटर मशीन प्रदान कर, उसका शुभारंभ किया गया I यह अभियान महिलाओ में स्वच्छता और बेहतर स्वस्थ्य को बढ़ावा देने और जागरूकता के लिए चलाया गया है Iमहिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं सदस्यों के द्वारा स्टेशन में आई ट्रेन के महिला यात्री कोच में जा कर महिला रेल यात्रियों से उनकी समस्या की जानकारी ली गयी । यह कार्यक्रम शिखा सिंह, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन (रायपुर मंडल) की उपस्तिथि में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान अदिति अग्रवाल, उपाध्यक्षा सेक्रो, राशी गुप्ता, सचिव सेक्रो, अमृता साह, सह सचिव सेक्रो, नेहा रानी, पूजा गोयल, रोशिनी सिंह उपस्थित थे |
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

