
Raipur : नगर निगम बीरगांव क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु आयुक्त युगल किशोर उर्वभा के राजस्थ अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैटल दिनांक 20.02.2025 को ली गई, वसूली की समीक्षा करते हुए आयुक्त के द्वारा अब तक लगभग 60% वसूली को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 80% से कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 31 मार्च तक 100% वसूली हेतु निर्देशित किया।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
आयुक्त ने वसूली में तेजी लाने सभी करदाताओं को व्हाट्सअप, Text meg उनके मोबाइल पर भेजने, वाडों में शिविर लगाने, बकायदारों की लिस्ट बनाके उन्हें डोर टू डोर संपर्क कर वसूली करने, टैक्स नहीं पटाने वाले बकायदारों को विधिवत बिल नोटिस, कुर्की की कार्यवाही करते हुए, आवश्यकतानुसार लोक अदालत में केस प्रस्तुत करने एवं ऐसे बकायादारो का नाम उनके निवास एवं कार्यस्थल के आस पास चौक चौराहो में फ्लेक्स होर्डिंग के माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्रकाशन का निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
आयुक्त से प्राप्त निर्देश के परिचालन में राजस्व अधिकारी दीपक दीवान ने बताया कि ऐसे करदाता जिन्होंने अभी तक टैक्स नहीं पटाया है उनको मोबाइल के माध्यम से व्हाट्सअप, Text mag में डिमांड बिल, नोटिस, आदि प्रेषित किया गया है साथ ही ऑनलाइन लिंक की भी सुविधा दी गई है जिसने उनके द्वारा UPI, NEFT, NET BANKING, RTGS, OR कोड आदि माध्यम से भुगतान किया जा सकता है, इस वित्तीय वर्ष में लगभग 2.5 करोड़ की राशि ऑनलाइन निगम को प्राप्त हुई है जो कि अब तक कि कुल बहूली का लगभग 25% है।
ये खबर भी पढ़ें : विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा
नगर निगम बीरगांव में वसूली को सहज, सुगम बनाने पूरे राजस्व रिकॉर्ड को डिजिटल और ऑनलाइन कर दिया गया है किसी भी को वसूली हेतु मैन्युअल कार्य करने की आवश्यकता ही नहीं है, सारे कार्य डिजिटल होने से आम जनों को सुविधा होने के साथ साथ निगम कर्मचारियों के काम मे भी तेजी आई है।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र
ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत
आयुक्त महोदय के सतत मार्गदर्शन में लगातार सभी करदाताओं को खेर टू डोर संपर्क के साथ साथ कपड़ा गाड़ियों में मुनादी के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है साथ ही निगम के समस्त नियमित और प्लसमेन्ट स्टाफ को अपने अपने टैक्स का भुगतान करने भी कहा गया है, इसमें स्वच्छता दीदियों को भी जोड़ते हुए डोर टू डोर कलेक्शन के समय लोगो को टैक्स भुगतान हेतु प्रेरित करने निर्देशित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स
प्रथम चरण में जहाँ सभी करदाताओं को डिमांड बिल, नोटिस, आदि की कार्यवाही की गई, द्वितीय चरण में कुर्सी आदि की कार्यवाही प्रस्तावित की गई. तृतीय एवं अंतिम चरण में सारे बकायदारों को लोक अदालत में पेशी हेतु सूचित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान
इसके बाद भी जिनके द्वारा टैक्स भुगतान ने किया जाएगा उनकी पृथक से लिस्ट बना करके 1 मार्च से आयुक्त महोदय के नेतृत्व में सीलबंदी की कार्यवाही करते हुए मौके पर ही वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
आयुक्त श्री युगल किशोर उषा के द्वारा सभी करदाताओं से अपना टैक्स अविलंब भुगतान करने और कुर्सी सीलबंदी, अदालत कार्यवाही, पेनाल्टी से बचने की अपील की गई
ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव