
स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा इंडियन बैंक से बड़ा समर्थन, ₹20,000 करोड़ देने की योजना
इंडियन बैंक: इंडियन बैंक ने इस साल ₹20,000 करोड़ का कर्ज़, पूरे देश में मौजूद स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को देने का प्लान बनाया है। बैंक के एक अफसर ने ये बात बताई। इसी सिलसिले में, बैंक ने भुवनेश्वर में एक बड़ा कार्यक्रम किया, जिसका नाम था ‘मेगा SHG क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम’। ये प्रोग्राम इसी काम को आगे बढ़ाने का एक ज़रूरी कदम था। इस मौके पर, सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजु, इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ बिनोद कुमार, और कार्यकारी निदेशक महेश कुमार बजाज भी मौजूद थे। बैंक ने रविवार को एक प्रेस रिलीज़ में ये जानकारी दी। देशभर में चल रही वित्तीय सेवा विभाग की इस पहल के तहत, ओडिशा में हुआ ये कार्यक्रम, इंडियन बैंक की तरफ से उस बड़े लक्ष्य में मदद करता है, जिसका मकसद है एक करोड़ महिलाओं को कर्ज़ देकर उन्हें मज़बूत बनाना। इस प्रोग्राम में कुल 9,961 स्वयं सहायता समूहों को ₹509.91 करोड़ के कर्ज़ की मंजूरी दी गई, जिससे ज़मीनी स्तर पर काम कर रही महिला उद्यमियों को आर्थिक मदद मिल सके। बैंक का कहना है कि ये प्रोग्राम ‘विकसित भारत 2047’ के सपने से भी जुड़ा है, जिसमें सबको साथ लेकर चलने और महिलाओं के नेतृत्व में विकास को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
