टेक-ऑटोमोबाइल

जन्माष्टमी पर ऐसे भेजें krishna janmashtami stickers, वॉट्सऐप का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। आज भारत में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के इस पर्व पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप के जरिए जीआईएफ और स्टीकर भेज सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि कृष्णा के स्टीकर और जीआईएफ के लिए आपको अलग से एक नया ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत होगी तो बता दें, ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। आप फोन में बिना नया ऐप इंस्टॉल किए भी कृष्णा स्टीकर्स भेज सकते हैं। मेटा की ओर से वॉट्सऐप यूजर्स को जीआईएफ और स्टीकर्स पेश किए गए हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।

वॉट्सऐप पर जन्माष्टमी स्टीकर्स भेजें

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब दोस्त या रिश्तेदार की चैट पर आना होगा।
  • यहां स्माइली इमोजी पर क्लिक करना होगा।
  • सबसे लास्ट में स्टीकर के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • अब आपको सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Find Stickers पर Krishna टाइप करना होगा।
  • स्क्रीन पर कृष्णा के ढेर सारे स्टीकर्स नजर आएंगे।अपनी पसंद के स्टीकर पर टैप कर चैट में सेंड कर सकते हैं।

WhatsApp पर Krishna Janmashtami GIF भेजें

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब दोस्त या रिश्तेदार की चैट पर आना होगा।
  • यहां स्माइली इमोजी पर क्लिक करना होगा।
  • अब सबसे GIF के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • अब आपको सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Find GIFs पर Krishna टाइप करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर कृष्णा के ढेर सारे GIF नजर आएंगे।
  • अपनी पसंद के GIF पर टैप कर चैट में सेंड कर सकते हैं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई मारुति की XL7 कार ! नज़र डाले इसके शानदार फीचर्स पे जेनीलिया के कुछ क्लासिक इयररिंग्स जो हर लड़की के पास होने चाहिए क्या ब्यूटी प्रोडक्ट से बढ़ता है फर्टिलिटी क्षमता को खतरा? ऐसी भी कुछ जगह है जहां उनका जाना मुश्किल है