मनोरंजन

शाह रुख खान की जवान को छावा ने छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल स्टारर मूवी छावा का ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। वीक डे में भी छावा ने ऐसा कमाल कर दिया है, जो बीते समय में बहुत कम मूवीज कर पाई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : हार्ले डेविडसन बाइक का है शौक? देखिये ये मॉडल्स

ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद भी इस ड्रामा पीरियड मूवी की कमाई पर कोई ब्रेक लगता नजर नहीं आया है। रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में छावा ने सुपरस्टार शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को मात दे दी है। आइए इस मामले में थोड़ा और विस्तार से समझते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

छठे दिन जवान से आगे निकली छावा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की तरफ से छावा के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। जिसके आधार पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस मूवी ने बुधवार को रिकॉर्डतोड़ 32.40 करोड़ का कारोबार किया है, जो नॉन हॉलिडे के तहत हैरान करने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

इसके अलावा गौर किया जाए शाह रुख खान की जवान की छठे दिन की कमाई की तरफ तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में रिलीज होने वाली इस मूवी ने 26.52 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस आधार पर छावा ने किंग खान की जवान को कोसों पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, 6 दिन में छावा का नेट कलेक्शन 203 करोड़ हो गया है, जबकि जवान ने इतने समय में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 345 करोड़ का बमफाड़ कारोबार कर लिया था।

ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी  के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत

जिस तरह से छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, उसके अनुसार आने वाले दिनों विक्की की ये फिल्म और कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशयी कर सकती है। बता दें कि महज दिन में छावा अभिनेता के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म की दावेदारी पेश कर चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

छावा का कलेक्शन ग्राफ

पहला दिन- 33.10 करोड़

दूसरा दिन- 39.10 करोड़

तीसरा दिन- 49.03 करोड़

चौथा दिन- 24.10 करोड़

पांचवा दिन- 25.75 करोड़

छठा दिन- 32.40

नेट कलेक्शन- 203.68 करोड़

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

इन आंकड़ों को देखकर ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि छावा ने किस कदर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गदर मचाया है। आने वाला वीकेंड इस मूवी के लिए काफी अहम रहने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका