शास्त्री बाजार एवरग्रीन चौक अतिक्रमण मुक्त
रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 4 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन 4 के तहत सिविल लाईन थाना के समीप और शास्त्री बाजार एवरग्रीन चौक के पास मुख्य मार्ग बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिको को सुगम आवागमन देने मार्ग को अतिक्रमणों से मुक्त किया। सिविल लाईन थाना के पास मार्ग में और शास्त्री बाजार के पास एवरग्रीन चौक के समीप मुख्य मार्ग में लगभग 25 से अधिक अवैध ठेले गुमटियां सडक मार्ग से हटाने कार्यवाही की गई। अभियान जोन 4 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के निर्देश पर उपअभियंता नगर निवेश नवीन वर्मा की उपस्थिति में चलाया गया । रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार राजधानी शहर निगम क्षेत्र के मार्गो को जनहित में जनसुविधा हेतु अतिक्रमण मुक्त करने सुगम यातायात देने अभियान नगर निगम द्वारा पुलिस प्रशासन यातायात विभाग के सहयोग से आगे सतत जारी रहेगा।