
श्रीचंद सुंदरानी ने किया भाजपा प्रत्याशी महेश ध्रुव का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
रायपुर। रायपुर नगर निगम के गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 48 के भाजपा प्रत्याशी महेश ध्रुव के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने किया। इस दौरान सुंदरानी ने कहा कि भाजपा ने गुरु घासीदास वार्ड से एक जमीनी व्यक्ति टिकट दिया है, जो कि पार्षद के रूप में सरल, सहज, सर्वत्र उपलब्ध रहेंगे। वहीं प्रत्याशी महेश ध्रुव ने कहा कि जनता पिछली गलती नही दोहराएगी, और इस बार बीजेपी को जरूर मौका देगी।

चुनाव प्रभारी तनेश आहूजा ने बताया कि प्रचार व जनसम्पर्क अभियान की विधिवत शुरुआत कर दी गई है। इसके पहले गुरुघासी दास वार्ड से प्रदेश, जिला, मंडल, एवं वार्ड के नेता पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ताओं ने गुरु घासीदास वार्ड को जीतने का संकल्प लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता तनेश आहूजा ने बताया कि गुरु घासीदास वार्ड के भाजपा प्रत्याशी महेश ध्रुव के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया महेश ध्रुव को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और वार्ड की जनता का हमको पूर्ण समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते हम आश्वस्त हैं कि हमारे वार्ड में भाजपा की ही जीत होगी। चुनाव कार्यालय उद्घाटन में ममता साहू, चैतराम अग्रवाल, तनेश आहूजा, सुनील कुकरेजा, दलविंदर बेदी, जितेंद्र साहू, रजनी सड़ेंगे, पप्पू ठाकुर, जीवन साहू, भगवंतनी बंजारे, कृष्णा साहू, गोकुल थानापति, रूपल, गोपाल चंद्राकर सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से कार्यकर्ता उपस्थित हुए।