रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर आतिश बाजी की ।
इस अवसर पर ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, किशोर आहूजा, डॉ एन डी गजवानी, बबला होतवानी, कमल विधवानी, धनेश मटलानी, तेजकुमार बजाज, मन्नूमल चंदानी , अनिल ज्योत्सिंघानी, मुखी चंदर देवानी, सुनील कुकरेजा एवं राजू मनवानी उपस्थित थे ।