अपराध
Trending

छतवा जंगल में नर हाथी की मौत मामले में अब तक 4 आराेपी गिरफ्तार

 बलरामपुर । बलरामपुर जिला के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा के जंगल में नर हाथी का शव बीते माह 19 दिसंबर को मिला था। इस मामले में वन विभाग ने दो आरोपित हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था, जबकि दो और फरार आरोपितों की तलाश की जा रही थी। गुरुवार को इस मामले में फरार दाेनाें आराेपिताें काे वन विभाग ने गिरफ्तार किया है।

मामले में एसडीओ संतोष पांडेय ने गुरुवार की देर शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वन विभाग ने गुरुवार को गोवर्धन उर्फ राकेश कोरवा (36वर्ष ) और बालदेव सिंह (48वर्ष ) को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,50,51 और 52 के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल कराया गया। उन्हाेंने बताया कि यदि वन्य प्राणियों की अवैध शिकार से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें ताकि उचित कार्रवाई कर वन्य प्राणियों के अवैध शिकार पर अंकुश लगाया जा सकें।

करेंट से हुई थी नर हाथी की मौत

उल्लेखनीय है कि रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के कंपार्टमेंट पी 3472 छतवा जंगल में बीते माह 19 दिसंबर को नर हाथी की मौत हुई थी। वन विभाग ने वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,50,51,52 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। बताया गया कि जांच में हाथी की मौत करेंट लगने से हुई थी। इस कार्रवाई में एसडीओ संतोष पांडेय, डिप्टी रेंजर साधुशरण दुबे, विजयनाथ तिवारी सहित सुरक्षा श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा