उत्तराखण्ड
Trending

देहरादून में स्कूल की छत गिरने से छात्राएं घायल, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

देहरादून । राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर कला में छत का प्लास्टर गिरने से कुछ छात्राओं के घायल होने की घटना पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने घटना के तुरंत बाद तहसीलदार विकासनगर को छात्राओं के घर भेजकर उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों से बातचीत कर हरसंभव सहायता और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी ने घटना को गंभीर मानते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में पूछा गया है कि स्कूल की मरम्मत क्यों नहीं करवाई गई, और यदि भवन जर्जर था, तो बच्चों को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर क्यों नहीं भेजा गया।

सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) और खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित स्कूलों की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण कर जर्जर भवन, मरम्मत की स्थिति और जर्जर भवनों के कारण अन्यत्र स्थानांतरित किए गए बच्चों की जानकारी के साथ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाओं में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों का व्यापक सर्वेक्षण करके निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में