
Sugarcane Juice Health Effects: सभी के लिए हेल्दी नहीं है गन्ने का जूस
नई दिल्ली। जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आना शुरू होगा, लोगों के बीच गन्ने के जूस की मांग बढ़ने लगेगी। गन्ने का जूस एक नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक माना जाता है, जो गर्मियों में शरीर को ठंडक और एनर्जी देता है। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल शुगर होती है, जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
हालांकि, गन्ने का जूस सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता। कुछ लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को गन्ने का जूस नहीं पीना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
डायबिटीज के मरीज
गन्ने के जूस में नेचुरल शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है। डायबिटीज के मरीजों को अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने की सलाह दी जाती है। ऐसे में गन्ने का जूस पीने से उनका शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि, अगर डायबिटीज के मरीज गन्ने का जूस पीना चाहते हैं, तो उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और इसे बहुत कम मात्रा में ही पीना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
मोटापे से ग्रस्त लोग
गन्ने का जूस कैलोरी और शुगर से भरपूर होता है। अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं या मोटापे से ग्रस्त हैं, तो गन्ने का जूस आपके लिए सही नहीं है। इसके ज्यादा पीने से वजन बढ़ सकता है और मोटापे से जुड़ी समस्याएं जैसे हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियां और डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
दांतों की समस्या वाले लोग
गन्ने के जूस में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जो दांतों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। अगर आपके दांत कमजोर हैं या आपको कैविटी की समस्या है, तो गन्ने का जूस पीने से बचें। शुगर दांतों में बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देती है, जिससे दांतों की समस्याएं और बढ़ सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
पाचन संबंधी समस्याएं वाले लोग
गन्ने का जूस ठंडा होता है, जो कुछ लोगों के पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है। अगर आपको पेट में गैस, एसिडिटी, या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) जैसी समस्याएं हैं, तो गन्ने का जूस पीने से बचें। यह पेट में ठंडक पैदा कर सकता है और पाचन क्रिया को धीमा कर सकता है, जिससे समस्याएं बढ़ सकती हैं।
किडनी की बीमारी वाले मरीज
गन्ने के जूस में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है। किडनी की बीमारी वाले मरीजों को पोटैशियम सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए, क्योंकि उनकी किडनी शरीर से एक्स्ट्रा पोटैशियम को बाहर नहीं निकाल पाती है। ऐसे में गन्ने का जूस पीने से उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया