पंजाब

शादी के बंधन में बंधी सुखबीर बादल की बेटी

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर बुधवार को वैवाहिक बंधन में बंध गईं। उनका विवाह एनआरआई बिजनेसमैन तेजवीर सिंह के साथ नई दिल्ली स्थित सुखबीर बादल के आवास पर हुआ।
ओम बिड़ला, नितिन गडकरी समेत पहुंचे कई दिग्गज
नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। इनमें लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल व अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व रविशंकर प्रसाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों, आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, पटियाला की पूर्व सांसद परनीत कौर, अभय चौटाला व नरेश गुजराल शामिल थे।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वर्किंग कमेटी ने पार्टी के अब तक के इतिहास के सबसे लंबे समय तक प्रधान रहने वाले सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। अब पार्टी के नए प्रधान का चुनाव एक मार्च को होगा। गौरतलब हो कि सुखबीर बादल 2008 में प्रधान बने थे। तीन दशक की राजनीति में बादल परिवार के सामने यह पहला मौका है जब उनका पार्टी पर कब्जा नहीं रहा है।
हालांकि, जिस प्रकार से नए चुनाव, भर्ती अभियान को लेकर नेताओं की ड्यूटी लगाई है। विरोधी गुट को पंजाब से बाहर रखा गया है, उससे साफ है कि एक मार्च को उनका फिर से प्रधान बनना भी तय है।
शिअद में चल रहा है सदस्यता अभियान
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के सीनियर अनुसूचित जाति के नेता गुलजार सिंह राणिके को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। डॉ. दलजीत सिंह चीमा सचिव के रूप में उनके साथ रहेंगे। डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि बीस जनवरी से बीस फरवरी तक चलने वाले सदस्यता अभियान के तहत 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
एक मार्च को पार्टी नए प्रधान को चुनेंगे। डॉ. चीमा ने बताया कि नया प्रधान चुने जाने तक पार्टी के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ और संसदीय बोर्ड ही पार्टी का संचालन करते रहेंगे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110