लाइफ स्टाइल
Trending

Sunday Special Snacks: अपने संडे की छुट्टी काे बनाएं मजेदार, इन लजीज नाश्तों के साथ

रविवार यानी की संडे, ये एक ऐसा दिन है जब लोग अपनी छुट्टी मनाते हैं और आराम के साथ खूब सारी मौज मस्ती का प्लान बनाते हैं. संडे का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान खिल उठती है. ऐसे में अगर आप इस संडे घर पर रहकर आराम से कुछ लजीज स्नैक्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ये हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस.
अभी के मौसम में लगभग जगहों पर रोजाना धीमी धीमी बारिश हो रही है, ऐसे में आप अपनी शाम के साथ गर्मा गरम पकोड़ों का लुत्फ उठा सकते हैं, आप अलग अलग तरह के पकोड़े बना सकते हैं जैसे कि आलू के पकोड़े, प्याज के पकोड़े या मिर्ची के.

वड़ा पाव

वड़ा पाव मुंबई का एक मशहूर डिश है जिसे बनाना बेहद ही आसान है, इसमें मैदे के बन के बीच आलू की पैटी होती है और साथ में लोग तरह तरह की चटनी भी इसमें शामिल करते हैं. ये खाने में बेहद ही लजीज होती है.

पानी पूरी

पानी पूरी भारत में बेहद ही ज्यादा पसंद की जाने वाली आइटम है जो कि खाने में काफी क्रिस्पी होती है. इसके साथ आलू की फिलिंग और खट्टा पानी इसके स्वाद को और बढ़ा देते हैं.

आलू टिक्की

आलू के पैटी को अच्छे से पकाकर आप आलू टिक्की बना सकते हैं और इसे अपने पसंदीदा मसालों और चटनी के साथ एंजॉय कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें पापड़ी और सब्जियां मिलाकर इसका चाट भी बना सकते हैं. ये बनाने में आसान है और बेहद कम समय में बनकर तैयार हो जाती है.

भेलपुरी

भेलपुरी एक मशहूर इंस्टेंट स्नैक है जिसे आप आसानी से बनाकर एंजॉय कर सकते हैं. इसमें पफ्ड चावलों के साथ आप सब्जियां, खट्टी मीठी चटनी या अचार मिलाकर इसे और भी ज्यादा स्वादिष्ट बना सकते हैं.

समोसा

समोसे भारत में सदियों से मशहूर हैं. कई लोग रोजाना इसे अपने शाम के नाश्ते में खाना पसंद करते हैं. ये खाने में बेहद ही क्रिस्पी होते हैं, इसमें आप अपने पसंद के अनुसार आलू, मटर या मसालों की फिलिंग डालकर इसे तैयार कर सकते हैं.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट