
बिग बी के गेम शो KBC 17 में नजर आएंगे सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी
लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का नया एपिसोड फैंस के लिए यादगार पल लेकर आने वाला है।
वेब-डेस्क :- लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का नया एपिसोड फैंस के लिए यादगार पल लेकर आने वाला है। इस बार हॉट सीट पर पहुंचे हैं कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी, जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें ऋषभबिग बी से एक खास रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं प्रोमो में क्या कुछ देखने को मिला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अमिताभ ने बोला ‘अग्निपथ’ का डायलॉग
प्रोमो वीडियो में ऋषभ शेट्टी ने मुस्कुराते हुए बिग बी से कहा, ‘सर, आपका ‘अग्निपथ’ वाला डायलॉग सुनने का बहुत मन है।’ अमिताभ बच्चन ने भी अपने ही अंदाज में उनकी यह रिक्वेस्ट पूरी की। उन्होंने अपनी फिल्म के किरदार विजय दीनानाथ चौहान के जैसे ही कहा- ‘ऋषभ शेट्टी सर, ग्यारहवां प्रश्न आपके स्क्रीन पर डालते हैं। सात लाख पचास हजार रुपये में से पचास हजार आपके, सात लाख हमारे!’ यह सुनते ही सेट पर मौजूद हर कोई तालियां बजाने लगा।
जावेद अख्तर ने अपनी बेटी जोया के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट – Pratidin Rajdhani
अमिताभ को लुंगी की भेंट
इसके अलावा मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बी ऋषभ शेट्टी को मंच पर आमंत्रित करते हैं। इस दौरान ऋषभ लुगी पहने हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अमिताभ को भी लुंगी गिफ्ट की है। ऋषभ द्वारा इस गिफ्ट को स्वीकार करने के बाद बिग बी ने कहा कि वो जरूर इस तोहफे को पहनेंगे। इसके बाद अमिताभ का मजाकिया अंदाज भी नजर आया। उन्होंने कहा- ‘अगर ये थोड़ा भी इधर से उधर हो गया तो मामला इंटरनेशनल हो जाता है।’
‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता
हाल ही में रिलीज हुई ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के साथ ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर दिखाया कि वो सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कहानीकार भी हैं। यह फिल्म साल 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसमें उन्होंने भूत कोला परंपरा को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश किया। फिल्म के दमदार विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और लोक संस्कृति से जुड़ी कहानी ने दर्शकों को गहराई तक प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की और ऋषभ के त्रिशूल धारण किए किरदार को फिल्म का सबसे ताकतवर हिस्सा बताया गया।
बॉक्स ऑफिस पर भी हिट हुई फिल्म
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकएंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया था। दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई घटी है। 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 13.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 451.91 करोड़ रुपये हो गया है।

