
सुशासन तिहार : जोन-8 ने कबीर नगर, कोटा, सरोना व महादेवघाट में विशेष सफाई कर 18 शिकायतें सुलझाईं
-सुशासन तिहार :- जनशिकायत का त्वरित समाधान करने नगर निगम जोन 8 द्वारा कबीर नगर, कोटा, सरोना, महादेवघाट में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई सम्बन्धी 18 जनशिकायतों का त्वरित समाधान

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में आमजनों से प्राप्त जनशिकायत का त्वरित समाधान दूसरे चरण में करवाने रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, नगर निगम जोन 8 के जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जोन कमिश्नर श्री जसदेव सिंह बाबरा और कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम जोन क्रमांक 8 की सफाई टीम भेजकर जोन के तहत कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोटा, सरोना, महादेवघाट रायपुरा के क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न 18 स्थानों पर खारून नदी के तट पर किनारे जलकुम्भी हटाने के अभियान सहित जाम चेम्बरों को सफाई करवाकर खुलवाने, नालियों की सफाई, सफाई पश्चात बाहर रखे गए कचरे को एकत्र कर उठाव करवाने विशेष सफाई अभियान चलाकर सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सफाई से सम्बंधित आमजनों द्वारा दर्ज करवाई गयी विभिन्न 18 जनशिकायतों का त्वरित समाधान किया गया. जिससे उक्त स्थानों पर सफाई के तत्काल पश्चात स्वच्छ वातावरण कायम हुआ और नागरिकों को गन्दगी दूर होने पर त्वरित राहत मिली.