
खड़े ट्रेलर से टकराई महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की कार, तीन की मौत और सात घायल
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ी में पूर्वांचल ढाबा के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान
हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
मनगवां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ग्राम मढ़ी में सोमवार की रात करीब 10 बजे हुआ। भोपाल पासिंग कार (एमपी 04, बीसी-2690) में सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुम्भ में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स
इसी दौरान कार चालक को नींद का झोंका आया, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार होने के कारण अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि कार में 10 लोग सवार था। इनमें तीन लोगों की हादसे में मौत हुई है। मृतकों की पहचान चंपालाल यदुवंशी और प्रतीक यदुवंशी और तुलाराम यदुवंशी के रूप में हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव
वहीं, हादसे में अमरदास यदुवंशी, सियाराम यदुवंशी, मानसिंह यदुवंशी, रमेश लाल यदुवंशी, जितेंद्र यदुवंशी, राजकुमार यदुवंशी और श्याम सुंदर यदुवंशी घायल हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत
कार सवार सभी लोग होशंगाबाद के रहने वाले हैं। घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र