
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘देवा’ का संघर्ष जारी
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म की कमाई धीमी रही और 5 दिनों में भी यह 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन मंगलवार को 2.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 24.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
‘देवा’ ने 5.5 करोड़ रुपये के साथ पहले दिन की शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 6.4 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च
चौथे दिन इसने 2.75 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन वीकेंड पर कलेक्शन में सुधार हुआ। फिल्म को आने वाले दिनों में अच्छी कमाई की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।
मलयालम फिल्ममेकर रॉशन एंड्रूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें : पेमेंट अब मोबाइल से नहीं, काम से ही हो जाएंगे पैसे

